ENG vs AUS: टी20 इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा, सीरीज के शुरुआती मैच में ही दिखा रोमांच

ऑस्ट्रेलिया को साउथम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 2 रन से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 5, 2020 04:09 PM2020-09-05T16:09:01+5:302020-09-05T16:14:28+5:30

ENG vs AUS: Defeats only 2 runs margin for AUS in T20Is | ENG vs AUS: टी20 इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा, सीरीज के शुरुआती मैच में ही दिखा रोमांच

इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दी।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने दर्ज की 2 रन से जीत।सीरीज में इंग्लैंड ने बनाई 1-0 से लीड।6 सितंबर को खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच।

ENG vs AUS, 1st T20I: इंग्लैंड ने पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। क्रिकेट इतिहास में आज तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया को टी20 फॉर्मेट में महज 2 रन से हार का सामना करना पड़ा हो।

टी20 में ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम रनों के अंतर से हार:

2 रन बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2006
2 रन बनाम श्रीलंका, मेलबर्न 2013
2 रन बनाम इंग्लैंड, साउथम्पटन 2020
5 रन बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ 2015

लगभग 6 महीने बाद खेला ऑस्ट्रेलिया

आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को जीत के लिए 163 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह छह महीने में पहला मैच था। इससे पहले टीम ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खेली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ एश्टन एगर ने 32 रन देकर 2 शिकार किए।
इंग्लैंड के खिलाफ एश्टन एगर ने 32 रन देकर 2 शिकार किए।

डेविड मलान-जोस बटलर की शानदार पारियां, इंग्लैंड ने बनाए 162 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए। इनके अलावा क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 14 रन की पारी खेली, जबकि 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके। विपक्षी टीम की ओर से केन रिचर्डसन ने 13 रन देकर दो जबकि मैक्सवेल ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए।

डेविड वॉर्नर का अर्धशतक, जोफ्रा-आदिल ने झटके 2-2 विकेट

कप्तान आरोन फिंच (46) और डेविड वॉर्नर (58) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम एक समय 14 ओवर में एक विकेट पर 124 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसी स्कोर पर पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (18) और चार गेंद बाद ग्लेन मैक्सवेल (1) के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई।

पहले टी20 मैच में डेविड वॉर्नर ने 58 रनों की पारी खेली।
पहले टी20 मैच में डेविड वॉर्नर ने 58 रनों की पारी खेली।

टीम ने 14 गेंद में नौ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 और फिर टॉम कुरेन के आखिरी ओवर में 15 रन चहिए थे। मार्कस स्टोइनिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर गेंद और रन का अंतर को कम किया लेकिन टीम इस ओवर में और बाउंड्री नहीं लगा सकी और लक्ष्य से दो रन दूर रह गयी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर दो और आदिल रशिद ने 29 रन देकर दो विकेट लिये। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

Open in app