IPL 2020: मैच के बाद भावुक हुए राशिद खान, अपने मरहूम माता-पिता को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By भाषा | Published: September 30, 2020 03:20 PM2020-09-30T15:20:26+5:302020-09-30T15:20:26+5:30

Emotional Rashid Khan pays tribute to late mother after match-winning performance against DC | IPL 2020: मैच के बाद भावुक हुए राशिद खान, अपने मरहूम माता-पिता को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsराशिद ने फिरकी का जाल बुनते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये ।सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि विकेटों के बीच रनिंग में उनकी टीम ने बाजी मारी । सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रन बनाये ।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में पहली जीत दिलाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने मैन आफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता पिता को समर्पित किया । सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रन बनाये । जवाब में दिल्ली की टीम 15 रन पीछे रह गई । 

राशिद ने फिरकी का जाल बुनते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये । मैन आफ द मैच पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ पिछला डेढ साल मेरे लिये काफी कठिन रहा । पहले मैने अपने पिता को खोया और तीन चार महीने पहले मां को । वह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थी । यह पुरस्कार उन दोनों के नाम । जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करती थी।’’

अच्छे प्रदर्शन का नहीं था कोई दबाव 

उन्होंने कहा कि उन पर अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है । मैं शांतचित्त होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं । कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है ।’’ सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि विकेटों के बीच रनिंग में उनकी टीम ने बाजी मारी । 

युवा अभिषेक शर्मा ने भी डाला शानदार स्पेल

उन्होंने कहा ,‘‘ मिशेल मार्श चोटिल हो गए तो गेंदबाजी में उनकी कमी पूरी करना जरूरी था । अभिषेक ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने डैथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है । आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया ।’’ जॉनी बेयरस्टॉ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने वाले वार्नर ने कहा ,‘‘ हमारी विकेटों के बीच दौड़ भी अच्छी रही । जब चौके छक्के नहीं लग पा रहे थे तो हम इसी तरह दौड़कर रन ले रहे थे ।’’ 

Open in app