श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने की ख्वाहिश, कहा, 'बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार'

Shreyas Iyer: सीमित ओवरों में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुके श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेचैन है, उन्होंने कहा कि ये हर क्रिकेटर का सपना होता है

By भाषा | Published: March 26, 2020 08:45 AM2020-03-26T08:45:09+5:302020-03-26T08:55:32+5:30

Eagerly waiting to represent India in Test cricket: Shreyas Iyer | श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने की ख्वाहिश, कहा, 'बेसब्री से कर रहा हूं इंतजार'

श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को हैं बेताब

googleNewsNext

मुंबई: सीमित ओवरों की क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस कलात्मक बल्लेबाज ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में नंबर चार पर अपनी छाप छोड़ी है और ऐसी चर्चा है कि भारत जब इस साल के आखिर में फिर से टेस्ट मैच खेलेगा तो उन्हें भारतीय मध्यक्रम में किसी बड़े खिलाड़ी की जगह टीम में लिया जा सकता है।

अय्यर ने ट्वटिर पर सवालों के जवाब में टेस्ट क्रिकेट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट वास्तविक परीक्षा है। यह प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। मैं भी इस लंबे प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’ 

मध्य क्रम के बल्लेबाज अय्यर ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपने सर्वकालिक पसंदीदा तेज गेंदबाज और जेमिमा रोड्रिग्ज को पसंदीदा महिला क्रिकेटर बताया।

दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले 25 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने अब तक 18 वनडे में 748 रन बनाए हैं, जबकि 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 417 रन बनाए हैं।

Open in app