डुप्लेसिस पीएसएल में क्षेत्ररक्षण करते हुए टक्कर लगने के बाद कनकशन का शिकार

By भाषा | Published: June 13, 2021 07:27 PM2021-06-13T19:27:49+5:302021-06-13T19:27:49+5:30

Du Plessis suffers a concussion after being hit while fielding in the PSL | डुप्लेसिस पीएसएल में क्षेत्ररक्षण करते हुए टक्कर लगने के बाद कनकशन का शिकार

डुप्लेसिस पीएसएल में क्षेत्ररक्षण करते हुए टक्कर लगने के बाद कनकशन का शिकार

googleNewsNext

अबुधाबी, 13 जून दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को यहां पेशावर जल्मी के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के अपने साथी मोहम्मद हसनेन के साथ जोरदार टक्कर के बाद कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) की स्थिति का सामना करना पड़ा।

इस टक्कर के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कुछ मिनट तक जमीन पर गिरे रहे जबकि टीम के फिजियो ने उनकी जांच की।

डुप्लेसिस इसके बाद टीम डगआउट में चले गए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

डुप्लेसिस ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘ समर्थन देने वाले सभी संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं ठीक होकर होटल में वापस आ गया हूं। कनकशन के कारण थोड़ी देर के लिए कुछ चीजें भूल गया था लेकिन मैं ठीक हो जाऊंगा। उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा। सबको ढेर सारा प्यार।’’

डुप्लेसिस मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह ग्लैडिएटर्स की एकादश में सैम आयुब ने ली।

यह घटना पेशावर की टीम की पारी के 19वें ओवर में घटी जब डुप्लेसिस बाउंड्री रोकने की कोशिश कर रहे थे और उनका सिर हसनेन के घुटने से टकरा गया और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मैदान पर गिर पड़ा।

डुप्लेसिस की पत्नी इमारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अभी मैं काफी परेशान हूं। निश्चित तौर पर अस्पताल में उसकी जांच हो रही होगी।’’

ग्लेटिएटर्स की टीम को दो दिन में दूसरी बार कनकशन के कारण खिलाड़ी को बदलना पड़ा। इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ टीम के पिछले मैच में आलराउंडर आंद्रे रसेल के हेलमेट पर मोहम्मद मूसा का बाउंसर लगा था और फिर अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उनकी जगह ली थी।

रसेल पेशावर टीम के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app