इस साल आईपीएल की संभावनाओं पर मोहम्मद शमी ने दिया बयान, जवाब सुनकर फैंस होंगे खुश और निराश दोनों

Mohammed Shami: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोरोना संकट के बीच इस साल आईपीएल होने की संभावनाओं पर कहा कि अगर लॉकडाउन जल्दी खत्म होता है तो...

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 7, 2020 12:18 PM2020-05-07T12:18:10+5:302020-05-07T12:19:11+5:30

Don’t think there is time for IPL this year: Mohammed Shami | इस साल आईपीएल की संभावनाओं पर मोहम्मद शमी ने दिया बयान, जवाब सुनकर फैंस होंगे खुश और निराश दोनों

मोहम्मद शमी ने कहा कि इस साल आईपीएल होने की संभावना काफी कम है (Pic credit: IPL)

googleNewsNext
Highlightsमुझे नहीं लगता कि इस साल आईपीएल के लिए समय है। टी20 वर्ल्ड कप भी आगे खिसक सकता है: शमीअगर हमारा लॉकडाउन जल्दी खत्म होता है, तो हम इस साल आईपीएल होते हुए देख सकते हैं: शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खेले जाने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।  

शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था और इस पंजाब ने उन्हें रिटेन किया था। 

क्या इस साल होगा आईपीएल? शमी ने दिया जवाब

इस साल आईपीएल खेले जाने की संभावनाओं के बारे में शमी ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'मैं इरफान भाई से भी आईपीएल की संभावनाओं के बारे में बात कर रहा था। मुझे नहीं लगता कि इस साल आईपीएल के लिए समय है। टी20 वर्ल्ड कप भी आगे खिसक सकता है। सबकुछ रुक गया है। हमें हर चीज फिर से निर्धारित करनी होगी। हमें देखना होगा कि हर चीज को कहां सेट करना है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का आयोजन संभव हो पाएगा।' 

शमी ने हालांकि ये भी कहा कि अगल लॉकडाउन जल्दी खत्म हो जाता है तो आईपीएल साल के अंत में हो सकता है। शमी ने कहा, 'हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि लॉकडाउन कब तक जारी रहता है। अगर हमारा लॉकडाउन जल्दी खत्म होता है, तो हम इस साल आईपीएल होते हुए देख सकते हैं-शायद इस साल के अंत में। अगर आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप से पहले होता है तो बढ़िया होगा, क्योंकि खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट की आदत पड़ेगी और लय में वापस आने में मदद मिलेगी।'

शमी ने ये भी कहा कि इस स्थिति से उबरने के बाद खिलाड़ियों को लय में आने के लिए महीने भर का समय लग जाएगा।

शमी ने कहा, 'खिलाड़ियों के शरीर को परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है। हर खिलाड़ी को लय हासिल करने में समय लगता है। खिलाड़ियों को लय हासिल करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। 95 फीसदी मेरे स्पोर्ट्स स्टार उनके घरों में फंसे हैं। वे बहुत सारी एक्टिविटीज नहीं कर सकते, इसलिए उन्हें मैदान में वापसी में समय लगेगा।'

Open in app