भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर का बयान, लार के इस्तेमाल पर बैन से हम पर नहीं पड़ेगा असर

कोरोना के चलते अब क्रिकेट में काफी हद तक बदलाव देखने को मिल सकते हैं...

By भाषा | Published: June 10, 2020 05:28 PM2020-06-10T17:28:44+5:302020-06-10T17:28:44+5:30

Don’t think it’ll impact fast bowlers much: Deepak Chahar on saliva ban | भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर का बयान, लार के इस्तेमाल पर बैन से हम पर नहीं पड़ेगा असर

भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर का बयान, लार के इस्तेमाल पर बैन से हम पर नहीं पड़ेगा असर

googleNewsNext

भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज दीपक चाहर को लगता है कि लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का असर सफेद गेंद के क्रिकेट पर नहीं पड़ेगा विशेषकर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में।

आगरा में बसे 27 साल के चाहर ने भारत के लिये तीन वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि उनका मानना है कि जहां तक लाल गेंद के क्रिकेट का संबंध है तो चीजें अलग होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

इस मुद्दे पर बात करते हुए चाहर ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इससे हम पर ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि सफेद गेंद केवल दो ओवर के लिये ही स्विंग करती है। अगर हम टी20 प्रारूप के बारे में बात करते हैं तो विकेट केवल दो-तीन ओवर के लिये ही अच्छा होता है और गेंद तीन ओवर के लिये ही स्विंग करती है इसलिये इससे गेंद को चमकाने की जरूरत कम हो जाती है।’’

Open in app