टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का चयन नहीं होने से नाराज हैं भज्जी, चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास

सूर्यकुमार यादव ने हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 31 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली।

By सुमित राय | Published: September 30, 2019 02:10 PM2019-09-30T14:10:47+5:302019-09-30T14:10:47+5:30

Don't know why he doesn't get picked, says Harbhajan Singh slams selectors for overlooking Suryakumar Yadav | टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का चयन नहीं होने से नाराज हैं भज्जी, चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास

हरभजन, सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया में चयन नहीं होने से नाराज हैं।

googleNewsNext
Highlightsहरभजन सिंह ने लगातार सूर्यकुमार यादव की अनदेखी किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं पर भड़ास निकाली है।हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'समझ नहीं आता कि अब तक सूर्यकुमार को टीम इंडिया में सिलेक्‍ट क्‍यों नहीं किया गया।'

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लगातार एक खिलाड़ी की अनदेखी किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं पर भड़ास निकाली है। हरभजन सिंह का मानना है कि सूर्यकुमार यादव में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व करने की क्षमता है और वह निकट भविष्‍य में नंबर-4 की समस्‍या को हल कर सकते हैं।

हरभजन सिंह ने एमएसके प्रसाद की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति पर भड़ास निकालते हुए सूर्यकुमार की फोटो शेयर की और ट्वीट किया, 'समझ नहीं आता कि अब तक सूर्यकुमार को टीम इंडिया में सिलेक्‍ट क्‍यों नहीं किया गया, जबकि उसने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव आप लगातार कड़ी मेहनत करो। आपका समय आएगा।'

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 31 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार 42वें ओवर में बल्‍लेबाजी करने आए और मुंबई ने आखिरी 5 ओवर में 79 बनाते हुए स्कोर को 317 तक पहुंचाया। 

सूर्यकुमार यादव ने अब तक खेले 72 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.01 की औसत से 4818 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक जमाया है। इसके अलावा सूर्यकुमार ने 78 लिस्ट ए मैचों में 34.11 की औसत से 2081 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार ने 138 टी20 मैचों में 2620 रन बनाए है, लेकिन अभी तक उनको टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

Open in app