आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार से बचा इंग्लैंड, कोच बेलिस ने दी टीम को ये चेतावनी

नाइटवॉचमैन जैक लीच ने दूसरी पारी में 92 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा था। वह इस मैच के शीर्ष स्कोरर रहे।

By भाषा | Published: July 28, 2019 07:21 PM2019-07-28T19:21:34+5:302019-07-28T19:21:34+5:30

Don't have to be Einstein to work that out: Trevor Bayliss | आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार से बचा इंग्लैंड, कोच बेलिस ने दी टीम को ये चेतावनी

आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार से बचा इंग्लैंड, कोच बेलिस ने दी टीम को ये चेतावनी

googleNewsNext

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने रविवार को स्वीकार किया कि आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में शर्मनाक हार से बचने के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से ‘कड़े लहजे में बातचीत’ की थी। लॉर्ड्स में खेले गये इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 85 रन पर समेट दिया गया था, लेकिन उसकी (आयरलैंड) दूसरी पारी महज 38 रन पर सिमट गई, जिससे बेलिस की टीम ने 143 रन से जीत दर्ज की।

नाइटवॉचमैन जैक लीच ने दूसरी पारी में 92 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा था। वह इस मैच के शीर्ष स्कोरर रहे। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 14 सदस्यीय एशेज टीम से बाहर रखा गया है, लेकिन बेलिस ने बाएं हाथ के इस स्पिनर की तारीफ की।

बेलिस ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘ उस मैच के बाद हमारे बीच तीखी बातचीत हुई। जब आप मुकाबला जीत गये हैं तब इस तरह का संदेश देना अच्छा होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि जैक लीच ने जो प्रतिबद्धता दिखाई वह अन्य बल्लेबाजों के लिए उदाहरण था। उन्हें लीच से सीखने की जरूरत है।’’

Open in app