पाकिस्तान में इस महीने शुरू होगा घरेलू क्रिकेट, कराची में होंगे कायदे-आजम ट्रॉफी के सभी मैच

Domestic cricket in Pakistan: कोरोना संकट की वजह से ठप घरेलू क्रिकेट की इसी महीने से पाकिस्तान में वापसी होने जा रही है, कायदे आजम ट्रॉफई अक्टूबर से जनवरी तक कराची में खेली जाएगी

By भाषा | Published: September 4, 2020 04:44 PM2020-09-04T16:44:00+5:302020-09-04T16:44:00+5:30

Domestic cricket in Pakistan set to start this month, All Quaid-e-Azam games in Karachi | पाकिस्तान में इस महीने शुरू होगा घरेलू क्रिकेट, कराची में होंगे कायदे-आजम ट्रॉफी के सभी मैच

पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की वापसी इसी महीने से होने जा रही है (PCB)

googleNewsNext

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के आखिर में घरेलू सत्र के साथ पाकिस्तान में क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। पीसीबी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस दौरान सभी मैच जैव-सुरक्षित माहौल में खेले जाऐंगे।

शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता कायदे-आजम ट्रॉफी के सभी मैच 18 अक्टूबर 2020 से पांच जनवरी 2021 तक कराची में खेले जाऐंगे। घरेलू सत्र हालांकि नेशनल टी20 कप से शुरू होगा जिसे 30 सितंबर से 18 अक्टूबर तक मुल्तान और रावलपिंडी में खेला जाएगा।

सभी को करना होगा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन: पीसीबी सूत्र

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि सभी टीमें और हितधारकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और इसके किसी भी उल्लंघन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। सूत्र ने बताया, ‘‘ टीमों को यात्रा से बचाने और जैव सुरक्षित वातावरण को तैयार करने के लिए मैचों को एक ही जगह कराया जा रहा है।’’

कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में मार्च के महीने से क्रिकेट गतिविधियां ठप्प है। कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) से पहले लाहौर और रावलपिंडी में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है। 

Open in app