विंडीज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल का खुलासा, तीसरे टेस्ट के दौरान जो रूट से पूछा था-'क्या तुम्हें लड़के पसंद हैं?'

Shannon Gabriel: आईसीसी द्वारा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के लिए चार वनडे का बैन लगने के बाद शैनन ग्रैबिएल ने बताया है कि उन्होंने जो रूट से क्या कहा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 14, 2019 05:01 PM2019-02-14T17:01:20+5:302019-02-14T17:03:48+5:30

Do you like boys, Shannon Gabriel reveals he said this to joe root during third Test | विंडीज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल का खुलासा, तीसरे टेस्ट के दौरान जो रूट से पूछा था-'क्या तुम्हें लड़के पसंद हैं?'

शैनन ग्रैबियल ने जो रूट के खिलाफ तीसरे टेस्ट में की थी अपमानजनक टिप्पणी

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन ग्रैबिएल को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ अनुचित भाषा के इस्तेमाल का दोषी पाते हुए आईसीसी ने चार वनडे मैचों का बैन लगा दिया है। 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हालांकि ये बताने से इंकार कर दिया कि ग्रैबियल ने उन्हें क्या कहा था। लेकिन अब इतनी कड़ी सजा पाने के बाद ग्रैबियल ने बताया है कि आखिर उस दिन उनके और जो रूट के बीच क्या हुआ था और उन्होंने रूट को ऐसा क्या कहा था, जिसके लिए उन्हें सजा मिली। 

शैनन ग्रैबियल ने किया खुलासा, जो रूट को उन्होंने क्या कहा था

ग्रैबियल ने अपनी उस टिप्पणी को अपमानजनक मानते हुए अपने साथी खिलाड़ियों, इंग्लैंड टीम और जो रूट से बिना शर्त माफी मांगी है। उस घटना के बारे में ग्रैबियल ने कहा कि वह अपना खुद का तनाव दूर करने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बल्लेबाज से पूछा था कि वह उनकी रुचि पुरुषों में है (जिस तरह से वह ग्रैबियल को देख रहे थे), इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि ये कितना गंभीर कमेंट था।

ग्रैबियल ने कहा, ये बातचीत मैदान पर बेहद तनाव भरे पल में हुई। दबाव इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पर था और जब मैं गेंद फेंकने की तैयारी कर रहा था तो वह मुझे जुनूनी अंदाज में देख रहे थे। ये एक असाधारण मनोवैज्ञानिक रणनीति भी हो सकती है, जिससे सभी टेस्ट क्रिकेटर परिचित हैं।'

शैनन ग्रैबियल ने कहा, मुझे अब अहसास है कि मैं खुद के तनाव को खत्म करने की कोशिश कर रहा था जब मैंने जो रूट से कहा, 'तुम मुझे देखकर क्यों मुस्कुरा रहे हो? क्या तुम्हें लड़के पसंद हैं?'

इस पर दी गई जो रूट की प्रतिक्रिया स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जो इस तरह थी, 'इसे बेइज्जती की तरह इस्तेमाल मत करो, गे होने में कोई बुराई नहीं है।' जिस पर ग्रैबियल ने कहा, मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे देखकर मुस्कुराना बंद करो।'

रूट के खिलाफ इस टिप्पणी के लिए ग्रैबियल को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.13 के तहत तीन डिमेरिट पाइंट्स मिले और लेवल 2 के अपराध के तहत चार वनडे बैन की सजा मिली और उन पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया। धारा 2.13 किसी खिलाड़ी को 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी के खिलाफ व्यक्तिगत दुर्व्यवहार' से रोकता है। 
 
शैनन ग्रैबियल की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम में वापसी हुई थी। लेकिन इस बैन की वजह से वह 20 फरवरी से बारबाडोस में शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले चार मैच नहीं खेल पाएंगे। 

Open in app