दिनेश कार्तिक को मिली कमान, मुरली विजय भी टीम में मौजूद

विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विजय शंकर चोट के कारण बीच में से ही लौट आए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 14, 2019 08:56 PM2019-09-14T20:56:58+5:302019-09-14T20:56:58+5:30

Dinesh Karthik will lead Tamil Nadu team for Vijay Hazare Trophy | दिनेश कार्तिक को मिली कमान, मुरली विजय भी टीम में मौजूद

दिनेश कार्तिक को मिली कमान, मुरली विजय भी टीम में मौजूद

googleNewsNext

खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक 24 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें हरफनमौला विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में है ।

विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विजय शंकर चोट के कारण बीच में से ही लौट आए थे। भारतीय टीम से बाहर मुरली विजय और अभिनव मुकुंद भी टीम में है । फिलहाल टीम तिरूपुर में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है।

दिनेश कार्तिक 26 टेस्ट की 42 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 1025 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 94 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 21 बार नाबाद रहते हुए दिनेश 1752 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कार्तिक 9 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में दिनेश कार्तिक 32 मुकाबलों में 399 रन बना चुके हैं।

कार्तिक 163 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक और 42 अर्धशथक की मदद से 9376, जबकि 223 लिस्ट-ए मैचों में 11 सेंचुरी और 33 फिफ्टी लगाकर 6430 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 182 मैचों में 18 अर्धशतकों की मदद से 3654 रन बनाए हैं।

तमिलनाडु की टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, बाबा अपराजित, एम अश्विन, एम एस वॉशिंगटन सुंदर, आर साइ किशोर, एन जगदीशन, टी नटराजन, के विग्नेश, एम मोहम्मद , एम सिद्धार्थ, अभिषेक तंवर, सी हरि निशांत, जे कौशिक।

Open in app