कुलदीप यादव ने की धोनी की तारीफ, बताया कौन सी टीमें हैं वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह मैच की परिस्थितियों ज्यादा बेहतर ढंग से समझते हैं

By भाषा | Published: March 21, 2019 08:03 AM2019-03-21T08:03:50+5:302019-03-21T08:03:50+5:30

Dhoni understands match situations better than bowlers, says Kuldeep Yadav | कुलदीप यादव ने की धोनी की तारीफ, बताया कौन सी टीमें हैं वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

कुलदीप यादव ने की एमएस धोनी की तारीफ

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 मार्च: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की मैच की परिस्थितियों को समझने की काबिलियत अद्भुत है और वह गेंदबाजों की तुलना में इसमें माहिर हैं तथा स्टंप के पीछे उनकी मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाता है।

कुलदीप दो विश्व खिताब दिलाने में भारत की अगुवाई करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ खेलकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं। कुलदीप ने इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, 'वह हमेशा हम गेंदबाजों का मार्गदर्शन करते हैं, जब भी उन्हें महसूस होता है कि उन्हें कुछ बताना चाहिए तो वह बताते हैं। जब भी विकेटकीपर आपकी इस तरह मदद करता है तो गेंदबाज के लिये आसान हो जाता है।' 

उन्होंने कहा, -कभी कभार गेंदबाज परिस्थतियों को अच्छी तरह समझ नहीं पाता लेकिन विकेटकीपर स्थिति को अच्छी तरह जान जाता है। माही भाई इसी तरह करते हैं।'

वर्ल्ड कप के दावेदारों में भारत के अलावा पाकिस्तान-इंग्लैंड भी: कुलदीप

30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारत की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर कुलदीप ने कहा कि भारत के जीतने के आसार हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी दावेदार बताया। 

कुलदीप ने कहा, 'निश्चित तौर पर हमारे पास वर्ल्ड कप घर लाने का मौका है। लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास अन्य टीमों की तुलना में मजबूत बैटिंग लाइन अप है। वे अपने घर में खेलेंगे।'

उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से पाकिस्तान जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि वह वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Open in app