IPL 2020: लगातार तीन हार पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हो रही है खिलाड़ियों से गलती

शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। जवाब में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

By भाषा | Published: October 3, 2020 02:08 PM2020-10-03T14:08:04+5:302020-10-03T14:08:04+5:30

Dhoni on CSK defeat said We are making the same mistakes again | IPL 2020: लगातार तीन हार पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हो रही है खिलाड़ियों से गलती

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsधोनी ने कहा, 'हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे।हमें गलतियों को सुधारना होगा। बार बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते।सीएसके ने डेविड वॉर्नर की टीम के खिलाफ इस मैच को सात रन से गंवा दिया।

मौजूदा सत्र में लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब क्षेत्ररक्षरण किया और अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान दिए थे। 

शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। जवाब में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार बार सूखता ही है।' 

लगातार मिल रही हार से खुश नहीं धोनी

उन्होंने कहा, 'हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे। हमें गलतियों को सुधारना होगा। बार बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते। कैच छूटे, नो बॉल डाली। हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे। अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था।' आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत की जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने भी मैच के बाद अपनी बात कही। 

जीत के हीरो रहे प्रियम गर्ग ने कही यह बात

गर्ग ने कहा, 'यह बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया।'' उन्होंने कहा, 'मैने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था। फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी। मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ गया है।'' 
 

Open in app