दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस क्रिकेटर को मिला न्यूजीलैंड का करार, काइल जैमीसन समेत तीन नए खिलाड़ियों को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट

New Zealand centrak contracts: दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवोन कॉनवे के साथ ही काइल जैमीसन और एजाज पटेल को पहली बार न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है

By भाषा | Published: May 15, 2020 10:59 AM2020-05-15T10:59:23+5:302020-05-15T11:13:13+5:30

Devon Conway, Kyle Jamieson and Ajaz Patel offered maiden New Zealand contracts | दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस क्रिकेटर को मिला न्यूजीलैंड का करार, काइल जैमीसन समेत तीन नए खिलाड़ियों को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवोन कॉनवे को पहली बार न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ियों में मिली जगह

googleNewsNext
Highlightsडेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन और स्पिनर एजाज पटेल को पहली बार मिला न्यूजीलैंड का केंद्रीय अनुबंध 28 वर्षीय कॉनवे हालांकि अगस्त तक टीम में चयन की पात्रता हासिल नहीं कर पाएंगे

वेलिंगटन: दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे को तीन साल देश में बिताने के अनिवार्य नियम से पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है क्योंकि मुख्य कोच गेविन लार्सन को लगता है कि उनकी शानदार फार्म को नजरअंदाज करना मुश्किल है।

यह 28 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि अगस्त तक टीम में चयन की पात्रता हासिल नहीं कर पाएगा लेकिन वह न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित क्रिकेटरों में शामिल तीन नये खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर काइल जैमीसन और स्पिनर एजाज पटेल को भी एलीट वर्ग में रखा गया है। कोलिन मुनरो और जीत रावल को सूची से बाहर कर दिया गया है जबकि टॉड एस्टले ने जनवरी में संन्यास ले लिया था।

बायें हाथ के बल्लेबाज कॉनवे 2017 में न्यूजीलैंड में बस गये थे और तब से उन्होंने तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर जब वह टीम में चयन की पात्रता हासिल करेंगे तो फिर टेस्ट सलामी बल्लेबाज रावल और सीमित ओवरों के बल्लेबाज मुनरो के लिये जगह नहीं बचेगी।

लार्सन ने कहा, ‘‘डेवोन की पिछले दो सत्र से तीनों प्रारूपों में शानदार फार्म को नजरअंदाज करना मुश्किल था। वह बल्लेबाजी में बहुत अच्छा विकल्प है।’’

8 जुलाई 1991 को जोहांसबर्ग में जेन्मे डेवोन कॉनवे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने 102 प्रथम श्रेणी मैचों में 17 शतकों और 29 अर्धशतकों की मदद से 6580 रन और 80 लिस्ट-ए मैचों में 3047 रन और 70 टी20 मैचों में 2221 रन बनाए हैं। 

न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशाम, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन, विल यंग। 

Open in app