दिल्ली के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाल, बने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय

दिल्ली के सुबोध भाटी टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने एक क्लब क्रिकेट मैच में ये कारनामा किया है।

By विनीत कुमार | Published: July 9, 2021 01:57 PM2021-07-09T13:57:10+5:302021-07-09T13:57:10+5:30

Delhi Subodh Bhati first Indian to slam double century in T20 cricket | दिल्ली के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाल, बने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय

सुबोध भाटी का टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक (फोटो- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली के सुबोध भाटी ने रचा है इतिहास, टी20 क्रिकेट में दोहरा शतकसुबोध भाटी ने एक क्लब मैच में ये कारनामा किया, 79 गेंद पर 205 रनों की पारी सुबोध भाटी ने इस मैच में 17 छक्के और इतने ही चौके लगाए

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में पहला दोहरा शतक कौन जड़ेगा, इसे लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है। फिलहाल टी20 में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है जिन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन बनाए थे।

पहला दोहरा शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन बनाएगा, भले ही इसकी चर्चा चलती रही हो लेकिन इस बीच दिल्ली के सुबोध भाटी ने इतिहास रच दिया है। वे टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक ज़डने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एक क्लब स्तर के मैच में ये कारनामा किया।

30 साल के सुबोध ने इस मैच में दिल्ली इलेवन की ओर से खेलते हुए 79 गेंदों पर 205 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सिंबा टीम के खिलाफ इ मैच में वे पारी की शुरुआत करने उतरे थे।

सुबोध ने जड़े 17 छक्के और चौके

सुबोध ने इस जबर्दस्त पारी में 17 छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनकी पारी के 170 रन इन्ही चौके-छक्के से निकले। सुबोध की पारी कितनी शानदार रही, इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उन्होंने केवल 17 गेंदों पर 102 रन जड़ दिए थे।

दिलचस्प बात ये है कि सुबोध के बल्ले से ये पारी उस समय निकली है जब आईपीएल 2022 से दो नए टीमों को शामिल किया जाना है। जाहिर है सुबोध की इस पारी के बाद फ्रेंचाइजियों की नजर उनकी ओर भी होगी।

सुबोध ने दिल्ली का 8 फर्स्ट क्लास मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इसके लिए 24 लिस्ट-ए और 39 टी20 मैच भी उन्होंने दिल्ली के लिए खेले हैं। बताते चलें कि श्रीलंका के धनुका पथिराना टी20 में दोबरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड में एक घरेलू मैच में ये कारनामा किया था।

Open in app
टॅग्स :T20टी20