दिल्ली में कोरोना वायरस से 42 मौत, युवराज सिंह ने किया कुछ ऐसा, सीएम अरविंद केजरीवाल भी जता रहे आभार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं।प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान के बाद अब...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 18, 2020 07:23 PM2020-04-18T19:23:53+5:302020-04-18T19:29:04+5:30

‘Delhi is very grateful to you for this generous contribution’ – Arvind Kejriwal thanks Yuvraj Singh for donating masks to healthcare workers | दिल्ली में कोरोना वायरस से 42 मौत, युवराज सिंह ने किया कुछ ऐसा, सीएम अरविंद केजरीवाल भी जता रहे आभार

दिल्ली में कोरोना वायरस से 42 मौत, युवराज सिंह ने किया कुछ ऐसा, सीएम अरविंद केजरीवाल भी जता रहे आभार

googleNewsNext
Highlightsदेशभर में कोरोना वायरस का कहर।दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 42 मौत।युवराज सिंह ने दिल्ली की मदद के लिए बढ़ाए हाथ।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने जहां एक ओर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान दिए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने दिल्ली को 15 हजार एन95 मास्क दिए हैं।

युवराज ने ट्वीट किया, "हेल्थकेयर प्रोफेशनल कोरोना वायरस से लड़ाई में असल हीरो हैं। टीम YOUWECAN और मैं इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 15 हजार एन95 मास्क भेजकर सपोर्ट करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं।"

इसे केजरीवाल ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, "युवराज जी, दिल्ली आपके इस उदार योगदान के लिए आपकी बहुत आभारी है। कैंसर जैसी बीमारी पर आपकी उल्लेखनीय जीत एक प्रेरणा है, खासकर इस समय में। हम सब साथ मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे।"

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 1707 पहुंच गए हैं। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र में शामिल किये जाने के साथ इन इलाकों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

Open in app