ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार पर राहुल द्रविड़ का बयान, 'विश्व कप से पहले ये भारत के लिए चेतावनी'

By भाषा | Published: March 20, 2019 06:04 PM2019-03-20T18:04:12+5:302019-03-20T18:04:12+5:30

Defeat to Australia warning sign for team india ahead of world cup, says Rahul Dravid | ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार पर राहुल द्रविड़ का बयान, 'विश्व कप से पहले ये भारत के लिए चेतावनी'

द्रविड़ ने कहा है कि भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

googleNewsNext

मुंबई, 20 मार्च: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से मिली 2-3 की हार आगामी विश्व कप से पहले विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिये चेतावनी है। विश्व कप के लिये प्रबल दावेदारों में से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाये थी लेकिन टीम मौजूदा विश्व चैंपियन से अंतिम तीन वनडे गंवाकर सीरीज गंवा बैठी।

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारत के लिये यह 50 ओवर का अंतिम टूर्नामेंट था। द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा दर्शाया जा रहा था कि हम वहां जायेंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे। इसलिये जो हुआ अच्छा हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नतीजे ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्व कप बहुत अच्छा खेलना होगा।' 

वह यहां ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘सुपरस्टैट्स’ को लॉन्च करने के लिये टीम के पूर्व साथी संजय मांजरेकर के साथ आये हुए थे। भारत की मौजूदा अंडर-19 और ए टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, 'एक तरीके से यह अच्छा संतुलन करने वाला कारक रहा। भारत ने पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसी भी बातें चल रही थीं कि हम वहां जायेंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे क्योंकि हम पिछले दो वर्षों से नंबर एक टीम बने हुए हैं।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन सीरीज देखने के बाद मेरे नजरिये में मैं कुछ भी अजीब नहीं पाता हूं। मुझे अब भी लगता है कि हम प्रबल दावेदारों में से एक होंगे। लेकिन यह कठिन होगा। यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा।'

Open in app