पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया पार्थिव पटेल की लंबाई का मजाक, भारतीय क्रिकेटर ने दिया शानदार जवाब

Parthiv Patel: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने पार्थिव पटेल की लंबाई का मजाक उड़ाने की कोशिश की, मिला शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2019 08:36 AM2019-12-22T08:36:18+5:302019-12-22T08:36:42+5:30

Dean Jones teases Parthiv Patel over his height, RCB Batsman gives Epic Reply | पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया पार्थिव पटेल की लंबाई का मजाक, भारतीय क्रिकेटर ने दिया शानदार जवाब

डीन जोंस ने की पार्थिव पटेल की लंबाई का मजाक उड़ाने की कोशिश, आरसीबी के बल्लेबाज ने दिया जोरदार जवाब

googleNewsNext
Highlightsपार्थिव पटेल आईपीएल 2020 में एरॉन फिंच के साथ कर सकते हैं आरसीबी के लिए ओपनिंगएरॉन फिंच को आईपीएल 2020 नीलामी में आरसीबी ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा

हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी समझदारी से खिलाड़ियों की खरीदारी की। आरसीबी ने कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों में एरॉन फिंच (4.4 करोड़) , डेल स्टेन (2 करोड़), क्रिस मॉरिस (10 करोड़), केन रिचर्डसन (4 करोड़) और जोशुआ फिलिप (20 लाख) शामिल हैं।  

आरसीबी ने एरॉन फिंच को अगले सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। फिंच के अगले सीजन में पार्थिव पटेल के साथ आरसीबी के लिए ओपनिंग करने की संभावना है। फिंच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने ट्विटर पर पार्थिव पटेल का मजाक उड़ाने की कोशिश की, लेकिन पटेल ने उन्हें जोरदार जवाब दिया। 

डीन जोंस ने उड़ाया पार्थिव के कद का मजाक

जोंस ने अपने ट्वीट में पार्थिव पटेल के कद का मजाक उड़ाने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'आप कितने सौभाग्यशाली हैं पार्थिव पटेल कि आपको ऑस्ट्रेलियाई एरॉन फिंच के साथ बल्लेबाजी की ओपनिंग का मौका मिल रहा है...आपकी जिंदगी आसान हो गई! वह (फिंच) अब भी आपसे लंबा है...लेकिन ऐसे कई क्रिकेटर हैं।'

पार्थिव पटेल ने दिया डीन जोंस को करारा जवाब

पार्थिव पटेल ने इसके जवाब में डीन जोंस को जोरदार जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में और ज्यादा समय बिताना चाहिए। जोंस आईपीएल नीलामी के लिए अभी भारत में हैं और वह क्रिसमस के लिए अपने देश लौटेंगे। 

पार्थिव ने लिखा, 'मैं एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ काम करना चाहता हूं, एरॉन फिंच शानदार हैं...और वह आपसे उलट ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा समय बिता रहे हैं...भगवान का शुक्र ह कि आप कम से कम क्रिसमस के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं...मैरी क्रिसमस।'

पार्थिव पटेल पर एक बार फिर से आरसीबी की ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी। पिछले सीजन में पटेल ने आरसीबी के लिए 14 मैचों में 373 रन रन बनाए थे। पार्थिव पटेल ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों में 22.60 की औसत और 120 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं। 

पिछले सीजन में आरसीबी के प्लेऑफ में न पहुंच पाने के बाद इस सीजन में पार्थिव फिंच के साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए आरसीबी के खिताब के सूखे को इस सीजन में खत्म करना चाहेंगे।

 

Open in app