गरीब बच्चों के लिए दो क्रिकेट अकादमियां खोलेगा डीडीसीए, अध्यक्ष रजत शर्मा ने किया ऐलान

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान दिल्ली टीम के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की।

By भाषा | Published: September 12, 2019 10:05 PM2019-09-12T22:05:24+5:302019-09-12T22:05:24+5:30

DDCA to open two academies for underprivileged kids, says Rajat Sharma | गरीब बच्चों के लिए दो क्रिकेट अकादमियां खोलेगा डीडीसीए, अध्यक्ष रजत शर्मा ने किया ऐलान

गरीब बच्चों के लिए दो क्रिकेट अकादमियां खोलेगा डीडीसीए, अध्यक्ष रजत शर्मा ने किया ऐलान

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने वंचित तबके के बच्चों के लिए दो क्रिकेट अकादमियां खोलने का ऐलान कियाइसमें कपिल देव और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटर मदद करने को तैयार हैं।

नई दिल्ली, 12 सितंबर। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने गुरुवार को वंचित तबके के बच्चों के लिए दो क्रिकेट अकादमियां खोलने का ऐलान किया, जिसमें कपिल देव और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटर मदद करने को तैयार हैं।

डीडीसीए अध्यक्ष ने सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान दिल्ली टीम के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मित्र दिवंगत अरुण जेटली के विजन को आगे बढाते हुए हमने वंचित तबकों के बच्चों के लिए दो क्रिकेट अकादमियां खोलने का फैसला किया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पीतमपुरा और राष्ट्रमंडल खेलगांव में जगह दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में दो अकादमियां खोली जाएंगी, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौतम गंभीर, कपिल देव, आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग इसमें मदद करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए चिकित्सा बीमा कवर भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा बीसीसीआई की तरह पूर्व क्रिकेटरों के लिए चिकित्सा आपात कोष भी होगा जिसमें पांच लाख रुपये इलाज के लिए दिए जाएंगे।’’

Open in app