डीडीसीए ने कोहली को सम्मानित करने का समारोह किया रद्द, शहीद कोष में देंगे पैसे

डीडीसीए ने पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद हो जाने के मद्देनजर विराट कोहली के अलावा सहवाग और गंभीर को सम्मानित करने के फैसले को रद्द कर दिया है।

By भाषा | Published: March 12, 2019 10:02 AM2019-03-12T10:02:14+5:302019-03-12T10:02:14+5:30

DDCA cancels Virat Kohli felicitation ceremony in wake of Pulwama attack | डीडीसीए ने कोहली को सम्मानित करने का समारोह किया रद्द, शहीद कोष में देंगे पैसे

डीडीसीए ने कोहली को सम्मानित करने का समारोह किया रद्द, शहीद कोष में देंगे पैसे

googleNewsNext

नई दिल्ली, 12 मार्च। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पुलवामा आतंकवादी हमले में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के शहीद हो जाने के मद्देनजर भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर को सम्मानित करने के फैसले को रद्द कर दिया है। 

डीडीसीए ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले पांचवें एकदिवसीय मैच के दौरान दिल्ली के दिग्गजों को सम्मानित करने का फैसला किया था। 

डीडीसीए ने यह फैसला बीसीसीआई के उस फैसले के बाद लिया जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह को रद्द कर इसका पूरा बजट शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान कर दिया गया था। 

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ' कोहली, सहवाग और गंभीर को सम्मानित करने की हमारी योजना थी लेकिन बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के उद्घाटन समारोह रद्द करने के फैसले के बाद हमने भी इसे रद्द करने का फैसला किया है।' 

उन्होंने कहा, ' हमने दिल्ली पुलिस शहीद कोष में 10 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है। 90 प्रतिशत टिकट को बिक्री के लिए रखा गया था और सभी टिकट बिक गये है।'

डीडीसीए ने पहली बार राज्य के सभी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को दो-दो वीआईपी पास देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ' देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के सभी पूर्व खिलाड़ी सम्मान के हकदार है। अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन के समय हम कम से कम इतना तो कर ही सकते है।' 

पिछले मैचों की तरह मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण ‘आर.पी.मेहरा ब्लॉक’ आम जनता के लिए नहीं बंद रहेगी।

Open in app