टीम इंडिया के इस कदम पर स्टीव वॉ ने की जमकर तारीफ, कहा- यह शानदार मौका होगा

स्टीव वॉ ने कहा, ‘‘यह नयी तरह की चुनौती है और मैं चाहूंगा की मौजूदा दौर के बड़े खिलाड़ी इसे स्वीकार करें।’’

By भाषा | Published: February 17, 2020 04:57 PM2020-02-17T16:57:14+5:302020-02-17T16:57:14+5:30

day night Tests: Steve Waugh lauds India for accepting Australia challenge | टीम इंडिया के इस कदम पर स्टीव वॉ ने की जमकर तारीफ, कहा- यह शानदार मौका होगा

टीम इंडिया के इस कदम पर स्टीव वॉ ने की जमकर तारीफ, कहा- यह शानदार मौका होगा

googleNewsNext
Highlightsस्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की चुनौती को स्वीकार करने के लिए भारतीय टीम की तारीफ की।स्टीव वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव यादगार होगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने मौजूदा दौर के दिग्गज क्रिकेटरों से दिन-रात्रि टेस्ट को अपनाने की मांग करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की चुनौती को स्वीकार करने के लिए भारतीय टीम की तारीफ की। भारत ने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट खेला था।

टीम ने इस मैच में काफी समय बाकी रहते हुए आसान जीत दर्ज की थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगी। वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव यादगार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार मौका होगा, ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का अनुभव हमेशा यादगार रहेगा। इसमें यहां शानदार माहौल रहता है। यह नयी तरह की चुनौती है और मैं चाहूंगा की मौजूदा दौर के बड़े खिलाड़ी इसे स्वीकार करें।’’

लारेस अकादमी के सदस्य वॉ ने कहा कि दिन-रात्रि का टेस्ट इस खेल के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दिन-रात्रि क्रिकेट में शतक लगाते हैं या पांच विकेट लेते हैं तो यह इतिहास का हिस्सा होगा। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि भारतीय टीम इसे चुनौती के तौर पर देखेगी। यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा है और खुश हूं कि भारत ने इसके लिए हामी भरी।’’

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय में शानदार गेंदबाजी की है जिससे टीम ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया। वॉ से जब भारतीय तेज आक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपनी घरेलू परिस्थितियों में दोनों टीमें सबसे मजबूत है।

वॉ ने कहा, ‘‘भारत में जब क्रिकेट खेला जाता है तो उनकी गेंदबाजी दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ रहती है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक है। भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आयेगी तब घरेलू टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा। लेकिन दोनों टीमों को पता है कि उनके पास 20 विकेट चटकाने की क्षमता है।’’

वॉ ने इस मौके पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के लिए ‘अविश्वसनीय कौशल’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वह असाधारण है। उसके पास अलग तरीके का कौशल है। यह अच्छी बात है कि उसने कोच से प्रशिक्षण नहीं लिया क्योंकि कोच उसे तेज दौड़ने की सलाह देते। उन्होंने उसे नैसर्गिक रहने दिया जो शानदार है।’’

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वह भारत के लिए अविश्वसनीय प्रतिभा है, जिसके पास क्षमता, सटीकता और गति सबकुछ है। उसकी मानसिकता भी अच्छी है। उसे चुनौती स्वीकार है और उसे आक्रमण की अगुवाई करना पसंद है। कोहली भाग्यशाली हैं कि उनके पास ऐसा गेंदबाज है।’’

Open in app