VIDEO: डेविड वॉर्नर ने जड़ा तिहरा शतक, स्टेडियम में ही छलक आए पत्नी के आंसू

टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाये थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 30, 2019 03:23 PM2019-11-30T15:23:58+5:302019-11-30T15:23:58+5:30

David Warner’s wife Candice sheds tears after opener’s historic triple century | VIDEO: डेविड वॉर्नर ने जड़ा तिहरा शतक, स्टेडियम में ही छलक आए पत्नी के आंसू

VIDEO: डेविड वॉर्नर ने जड़ा तिहरा शतक, स्टेडियम में ही छलक आए पत्नी के आंसू

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा। 33 बरस के वॉर्नर ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर चौका लगाकर तिहरा शतक जमाया। 

डेविड वॉर्नर ने 389 गेंद की अपनी पारी में 37 चौकों की मदद से नाबाद 335 रन बनाए। वह करीब नौ घंटे तक क्रीज पर डटे रहे। वॉर्नर ने तिहरा शतक पूरा कर जैसे ही अपना बल्ला लहराया उनकी पत्नी कैंडिस की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।

वॉर्नर भारत के करुण नायर के बाद तिहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाये थे। एशेज श्रृंखला में 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बना सके वार्नर ने शानदार वापसी की है।

प्रदर्शन पर एक नजर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 81 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 6947 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 23 शतक, 2 दोहरा शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वहीं 116 वनडे मुकाबलों में गेल 95.56 के स्ट्राइक से 4990 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 17 शतक और 20 फिफ्टी लगा चुके हैं। वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर साबित भी किया है। वॉर्नर ने 76 टी20 इंटरनेशनल में 1476 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 126 मैचों में 4 शतक और 44 अर्धशतक की मदद से 4706 रन बना चुके हैं।

Open in app