बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए वॉर्नर को और इंतजार करना होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन के बाद वॉर्नर टी20 लीग में खेल रहे थे और हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में हिस्सा लिया था, लेकिन कोहनी की चोट के कारण उन्हें इससे बाहर होना पड़ा है और वो ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।
चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद वो अपनी कोहनी का ऑपरेशन कराएंगे। वॉर्नर ने बीपीएल में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेल रहे थे, जिसमें उन्हें चोट लग गई थी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा कि मेलबर्न में मंगलवार को उनकी जांच की गई। उनकी कोहनी का मामूली सा ऑपरेशन किया जाएगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी बीपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और अपने कोहनी का ऑपरेशन कराया है। स्मिथ को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए 6 हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि स्टीव स्मिथ को मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया गया था और इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल के लिए बैन कर दिया था। स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगा था, जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किए गए थे। स्मिथ और वॉर्नर का बैन 29 मार्च को खत्म हो रहा है, जबकि बैनक्रॉफ्ट का बैन दिसंबर में खत्म हो चुका है।
Web Title: David Warner to undergo minor elbow surgery
क्रिकेट से जुड़ी
हिंदी खबरों और
देश दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे.
यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा
Facebook Page लाइक करे