डेविड वॉर्नर ने कोहनी की सर्जरी के बाद की जोरदार वापसी, 77 गेंदों में ठोक दिए 110 रन

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोहनी का सर्जरी के बाद जोरदार वापसी करते हुए पीटरशैम क्लब के लिए 77 गेंदों में ठोके 110 रन

By भाषा | Published: March 10, 2019 11:14 AM2019-03-10T11:14:38+5:302019-03-10T11:14:38+5:30

David Warner scores quickfire century for Randwick-Petersham on injury comeback | डेविड वॉर्नर ने कोहनी की सर्जरी के बाद की जोरदार वापसी, 77 गेंदों में ठोक दिए 110 रन

डेविड वॉर्नर ने कोहली की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए ठोका तूफानी शतक

googleNewsNext

सिडनी, 10 मार्च:डेविड वॉर्नर ने कोहनी की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए सिडनी के अपने क्लब की ओर से आक्रामक शतक जड़ा। रेंडविक पीटरशैम की ओर से खेल रहे वॉर्नर ने पेनरिथ के खिलाफ वनडे मैच में 77 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के और चार चौके की मदद से 110 रन बनाए।

वॉर्नर की इस तूफानी पारी के बावजूद रेंडविक की टीम 314 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 219 रन पर ढेर हो गई। वॉर्नर को 18 साल के बायें हाथ के स्पिनर हेनरी रेल्ज ने ब्रेंट विलियम्स के हाथों कैच कराया। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर राज्य और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था जो 28 मार्च को खत्म होगा।

इन दोनों को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को घोषित आस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली है जबकि ये दोनों अंतिम दो मैच में खेलने के पात्र थे। इन दोनों की वापसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऑस्ट्रेलिया का मनोबल बढ़ाने वाली होगी। वर्ल्ड कप से पहले वॉर्नर और स्मिथ आईपीएल 2019 में खेलेंगे।

Open in app