डेविड वॉर्नर ने दिए संकेत, जल्द ही ले सकते हैं इस फॉर्मेट से संन्यास

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संकेत दिए हैं कि वह क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं

By भाषा | Published: February 11, 2020 04:19 PM2020-02-11T16:19:37+5:302020-02-11T16:19:37+5:30

David Warner hints to take retirement from T20 in next few years | डेविड वॉर्नर ने दिए संकेत, जल्द ही ले सकते हैं इस फॉर्मेट से संन्यास

डेविड वॉर्नर ने दिए टी20 क्रिकेट से संन्यास के संकेत

googleNewsNext
Highlightsडेविड वॉर्नर ने कहा, 'टी20 को मैं अगले कुछ साल में अलविदा कह सकता हूं'वॉर्नर ने कहा कि टी20 में लगातार खेलते रहना यह चुनौतीपूर्ण है

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वह टेस्ट और वनडे कैरियर को विस्तार देने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिये अगले कुछ साल में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का एलेन बार्डर पदक जीतने वाले वॉर्नर पुरस्कार पाने के बाद फफक पड़े थे। वर्ष 2018 में गेंद से छेड़खानी के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद शानदार वापसी करते हुए वॉर्नर ने यह पुरस्कार जीता है। उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर भी चुना गया।

वॉर्नर ने एएपी से कहा,‘‘टी20 क्रिकेट में लगातार विश्व कप खेलने हैं। इस प्रारूप को मैं अगले कुछ साल में अलविदा कह सकता हूं। तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन है। उन सभी को शुभकामनायें जो ऐसा कर पाते हैं । यह चुनौतीपूर्ण है।’’

टेस्ट और वनडे दोनों में वॉर्नर का औसत 40 से ऊपर का है और टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 140 का है। अगले दो टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया (इस साल) और भारत (अगले साल) में होने हैं। वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से बात की है ताकि तीनों प्रारूपों में खेलने की थकान को समझ सके।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग से बात की है जो लंबे समय तक खेलते रहे हैं। यह चुनौतीपूर्ण है। घर पर तीन छोटे बच्चे और पत्नी है और लगातार यात्रा करना मुश्किल होता है।’’ 

Open in app