डेरेन सैमी को 'कालू' बुलाने वाले सनराइजर्स के उनके एक साथी ने की बात, कैरेबियाई क्रिकेटर ने माफी की मांग वापस ली

Darren Sammy: डेरेन सेमी ने कहा है कि उन्हें नस्ली उपनाम से संबोधित करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के उनके एक साथी ने उनसे बात की, जिसके बाद वह माफीनामा नहीं चाहते हैं

By भाषा | Published: June 12, 2020 05:57 PM2020-06-12T17:57:57+5:302020-06-12T17:57:57+5:30

Darren Sammy ‘pleased’ after getting a call from one of his ex-Sunrisers Hyderabad teammates | डेरेन सैमी को 'कालू' बुलाने वाले सनराइजर्स के उनके एक साथी ने की बात, कैरेबियाई क्रिकेटर ने माफी की मांग वापस ली

डेरेन सैमी (बाएं) को कालू बुलाने वाले सनराइजर्स के उनके एक साथी ने की बात (IPL)

googleNewsNext
Highlightsमुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई: डेरेन सैमीमेरे भाई ने मुझे आश्वस्त किया है कि उसने प्यार से ऐसा कहा: डेरेन सैमी

किंगस्टन: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें नस्ली उपनाम से संबोधित करने वाले एक साथी ने उनसे बात की और कहा कि वह प्यार से उन्हें ऐसा कह रहा था जिसके बाद वह माफीनामा नहीं चाहते हैं।

दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथियों द्वारा उनके लिये ‘कालू’ शब्द कहने पर पिछले दिनों काफी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उनसे माफी मांगने के लिये कहा था।

सैमी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई। हम नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों को शिक्षित करने के तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं। मेरे भाई ने मुझे आश्वस्त किया है कि उसने प्यार से ऐसा कहा और मुझे उस पर विश्वास है।’’

मैंने या मेरी टीम के साथियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया: डेरेन सैमी

उन्होंने बाद में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जहां तक माफी मांगने की बात है तो मुझे बाद में समझ में आया कि मुझे भी ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मैंने या मेरी टीम के साथियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि यह मेरी टीम किसी साथी के लिये आहत करने वाला हो सकता है।’’

सैमी ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जिसने उनसे संपर्क किया। सैमी ने पूर्व में कहा था कि आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए उनके लिये नस्ली उपनाम का उपयोग किया जाता था। सनराइजर्स के उनके पूर्व साथी इशांत शर्मा की एक पुरानी पोस्ट में उनके लिये ‘कालू’ का उपयोग किया गया है जिससे उनके आरोपों की पुष्टि हुई। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी से भी बात की

Open in app