पूर्व भारतीय स्पिनर से गेंदबाजी सीख रहे हैं डार्सी शॉर्ट, टीम इंडिया के खिलाफ करेंगे इस्तेमाल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट टीम में जगह बनाने का मौका बढ़ाने के मद्देनजर भारत के पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम के साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं। 

By भाषा | Published: February 22, 2019 02:39 PM2019-02-22T14:39:01+5:302019-02-22T14:39:01+5:30

D'Arcy Short is working on his bowling skills | पूर्व भारतीय स्पिनर से गेंदबाजी सीख रहे हैं डार्सी शॉर्ट, टीम इंडिया के खिलाफ करेंगे इस्तेमाल

पूर्व भारतीय स्पिनर से गेंदबाजी सीख रहे हैं डार्सी शॉर्ट, टीम इंडिया के खिलाफ करेंगे इस्तेमाल

googleNewsNext

मेलबर्न, 22 फरवरी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट रविवार से विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू होने वाली सीमित ओवर की श्रृंखला के लिये टीम में जगह बनाने का मौका बढ़ाने के मद्देनजर भारत के पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम के साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं। 

उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, ‘‘मैंने अगस्त और सितंबर में ए दौरे में श्रीराम के साथ काफी काम किया है। तब यह अच्छा रहा था और मैं अब भी उनके साथ कुछ काम कर रहा हूं। मैं सिर्फ चीजों को बेहतर कर थोड़ा सुधार लाने की कोशिश कर रहा हूं।’’

शॉन मार्श के कवर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल शार्ट ने कहा, ‘‘अगर मैं वनडे क्रिकेट में दो या तीन ओवर कर सकूं या फिर चार या पांच ओवर भी तो इससे मेरे चयन में मदद ही मिलेगी और उम्मीद करता हूं कि यह मेरे पक्ष में रहे।’’ 

Open in app