BBL 2020: डेनियल सैम्स का धमाका, महज 25 गेंदों में जड़ दिए 65 रन, 7 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए सिडनी की टीम को 24 रन बनाने थे। लेकिन डेनियल सैम्स ने बेन लाफलिन के 19वें ओवर में लगातार चार छक्के जड़ टीम को जीत दिला दी।

By अमित कुमार | Published: December 15, 2020 11:07 AM2020-12-15T11:07:42+5:302020-12-15T13:03:14+5:30

Daniel Sams finishes match with 3 sixes as Sydney Thunders win thriller vs Brisbane Heats | BBL 2020: डेनियल सैम्स का धमाका, महज 25 गेंदों में जड़ दिए 65 रन, 7 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

डेनियल सैम्स। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlights179 रन का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद खराब रही। ब्रिसबेन के खिलाफ सिडनी के पांच खिलाड़ी महज 80 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद मैदान पर आए डेनियल सैम्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी।

बिग बैश लीग में ऑलराउंडर डेनियल सैम्स का ताबड़तोड़ अंदाज देखने को मिला। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले डेनियल सैम्स ने महज 25 गेंदों में 65 रन जड़कर टीम को जीत दिलाने का काम किया। इस दौरान सैम्स ने 7 छक्के और 3 चौके भी लगाए। सैम्स की इस तूफानी पारी को देख सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। 

इस मैच में ब्रिसबेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए थे और सिडनी ने लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि, सिडनी एक समय पर काफी पिछड़ी हुई दिखाई दे रही थी। टीम ने महज 80 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद मैदान पर आए सैम्स ने 25 गेंदों में जबरदस्त 65 रन ठोक दिए। 

थंडर्स के लिए जीत मुश्किल रही थी। लेकिन सैम्स ने कमाल की हिटिंग करते हुए महज 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। सैम्स ने अर्धशतक के दौरान 5 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके बाद सैम्स ने दो छक्के और जड़े। डेनियल सैम्स को उनके आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। 

Open in app