फैंस के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की कोशिश में डेल स्टेन, खेल सकते हैं टी20 विश्व कप

स्टेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह लगातार परेशान करने वाली कंधे की चोट के बावजूद अन्य दो प्रारूपों में करियर बनाये रखने के लिये जूझ रहे हैं। 36 साल का यह गेंदबाज मेलबर्न स्टार्स के लिये बिग बैश लीग में खेल रहा है।

By भाषा | Published: January 3, 2020 08:31 PM2020-01-03T20:31:15+5:302020-01-03T20:31:15+5:30

Dale Steyn Feels His Experience Can Be Crucial For South Africa In T20 World Cup | फैंस के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की कोशिश में डेल स्टेन, खेल सकते हैं टी20 विश्व कप

फैंस के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की कोशिश में डेल स्टेन, खेल सकते हैं टी20 विश्व कप

googleNewsNext

चोटों से परेशान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि इस साल होने वाला टी20 विश्व कप उनके एजेंडे में शामिल है और वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का एक और प्रयास करेंगे।

स्टेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह लगातार परेशान करने वाली कंधे की चोट के बावजूद अन्य दो प्रारूपों में करियर बनाये रखने के लिये जूझ रहे हैं। 36 साल का यह गेंदबाज मेलबर्न स्टार्स के लिये बिग बैश लीग में खेल रहा है।

स्टेन ने ‘क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला का हिस्सा रहूंगा, मेरी पिछली बात यही हुई थी। मुझे दो हफ्ते का अच्छा ब्रेक मिला है, फिर मैं सीधा इसमें (श्रृंखला में) जाऊंगा। मैं वनडे के लिये रहूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो नहीं जानता कि वनडे में कितना खेलूंगा। मैं श्रृंखला में रहूंगा और फिर निश्चित रूप से टी20 में।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप निश्चित रूप से मेरे एजेंडे में है। मैंने अब अपने क्रिकेट का ज्यादा लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों की तुलना में चार ओवर फेंकना शरीर के लिये ज्यादा आसान है।’’

Open in app