2 साल बाद डेल स्टेन की साउथ अफ्रीकी टीम में हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेंगे मैच

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Published: September 14, 2018 05:33 PM2018-09-14T17:33:39+5:302018-09-14T17:33:39+5:30

Dale Steyn back in South Africa’s ODI squad after two years for Zimbabwe series | 2 साल बाद डेल स्टेन की साउथ अफ्रीकी टीम में हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेंगे मैच

डेल स्टेन ने आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

googleNewsNext

जोहान्सबर्ग, 14 सितम्बर। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस महीने के अंत तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टीम में वापसी हुई है।

डेल स्टेल 2 साल बाद वनडे क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। डेल स्टेन के अलावा इमरान ताहिर की भी सात महीने बाद टीम में वापसी हुई है।

टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले क्रिस्टियन जोंकर को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इसा साल फरवरी में टी-20 में डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ खेले एकमात्र टी-20 मैच में जोंकर ने 49 रन बनाए थे।

टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, हालांकि उनका खेलना तय नहीं है क्योंकि अभी तक वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। फाफ डु प्लेसिस को श्रीलंका दौरे पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बीच सीरीज में स्वदेश वापस लौटना पड़ा था।

बता दें कि साउथ अफ्रीका को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से किम्बले में होगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच नौ अक्टूबर को खेला जाएगा।

वनडे टीम : 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, रीजा हेनड्रिक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियाम मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एंदिले फेहलुकवायो, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, खाया जोंडो।

टी-20 टीम :

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गिहान क्लोएटे, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, रॉबी फ्राइलिंक, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, डेन पेटरसन, एंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसेन।

Open in app