ड्वेन ब्रावो हुए मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के फैन, 'कहा, 'पहले कभी मुझे नंबर 9 पर बैटिंग नहीं करनी पड़ी'

Dwayne Bravo: ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने वर्तमान वेस्टइंडीज टीम की बैटिंग की ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि ये टीम 2016 टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बेहतर है

By भाषा | Published: May 7, 2020 12:54 PM2020-05-07T12:54:14+5:302020-05-07T12:54:14+5:30

Current West Indies team is better than 2016 T20 World Cup squad: Dwayne Bravo | ड्वेन ब्रावो हुए मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के फैन, 'कहा, 'पहले कभी मुझे नंबर 9 पर बैटिंग नहीं करनी पड़ी'

ड्वेन ब्रावो ने वर्तमान वेस्टइंडीज टीम को 2016 वर्ल्ड कप विजेता टीम से भी बेहतर बताया (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsमौजूदा विंडीज टीम 2016 की वर्ल्ड कप विजेता टीम से कई मायनों में बेहतर: ब्रावोयह विरोधी को डराने वाली टीम है और यह मुझे रोमांचित करता है: ब्रावो

नई दिल्ली: ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज की मौजूदा टी20 टीम की बल्लेबाजी की गहराई से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह टीम 2016 में विश्व कप जीतने वाली टीम से बेहतर है और किसी भी विरोधी टीम को डरा सकती है। ब्रावो ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘श्रीलंका में पिछली श्रृंखला के दौरान हमारी टीम बैठक हुई और कोच फिल (सिमंस) ने खिलाड़ियों की सूची बल्लेबाजी क्रम में बनाई और उन्होंने मेरा नाम नौवें स्थान पर लिखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा, सुनिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसी टी20 टीम का हिस्सा रहा जब मुझे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी हो।’’

ब्रावो ने कहा, ‘‘मैं हमारे बल्लेबाजी क्रम से बेहद प्रभावित था और मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा कि सुनो, मुझे लगता है कि यह टीम असल में हमारी विश्व कप विजेता टीम से बेहतर है और यह कोई मजाक नहीं है, क्योंकि हमारी बल्लेबाजी 10वें स्थान तक है।’’ खिताब की रक्षा के वेस्टइंडीज के अभियान को मजबूत करने के लिए पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय टी20 संन्यास से वापसी करने वाले ब्रावो ने कहा कि इस टीम के बल्लेबाजों ने उनकी भूमिका को विशेषज्ञ गेंदबाज तक सीमित कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह विरोधी को डराने वाली टीम है और यह मुझे रोमांचित करता है। इसलिए मैं गेंदबाज के रूप में अपना काम करूंगा, पारी के बाद के ओवरों को नियंत्रित करने का प्रयास, विशेषकर पारी के अंत में डेथ गेंदबाजी के दौरान जो अतीत में हमारे लिए थोड़ी चिंता का सबब रहा है।’’

जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ वापसी करने वाले ब्रावो ने कहा, ‘‘आपने देखा कि ओशेन थॉमस ने अपनी गति के साथ श्रीलंका में क्या किया। आपके पास शेल्डन कोटरेल भी है जो आक्रमण का अगुआ है, केसरिक विलियम्स बेंच पर है इसलिए चीजें एक बार फिर अच्छी लग रही हैं।’’

ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड की भी तारीफ की जिन्होंने पिछले साल सीमित ओवरों की टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसे (पोलार्ड को) जीतना पसंद है। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है और एक कप्तान के रूप में वह जीतने के लिए कुछ भी करता है, सही तरीके और सही भावना से और वह जीतने के लिए प्रतिबद्ध है, अंतर पैदा करने के लिए।’’ 

Open in app