सुरेश रैना चाहते हैं शार्दुल ठाकुर के साथ कॉफी डेट पर जाना, सीएसके के खिलाड़ियों के फीमेल वर्जन की मजेदार तस्वीर वायरल

Suresh Raina, CSK Gender-Swap photo: सुरेश रैना ने सीएसके की जेंडर स्वैप तस्वीर पर मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि वह शार्दुल ठाकुर के साथ कॉफी डेट पर जाना चाहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2020 09:47 AM2020-06-26T09:47:03+5:302020-06-26T10:00:56+5:30

CSK Shares Hilarious Gender-Swap pic, Suresh Raina Wants Coffee Date With Shardul Thakur | सुरेश रैना चाहते हैं शार्दुल ठाकुर के साथ कॉफी डेट पर जाना, सीएसके के खिलाड़ियों के फीमेल वर्जन की मजेदार तस्वीर वायरल

सीएसके की जेंडर स्वैप तस्वीर पर सुरेश रैना ने शार्दुल के साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई (Instagram/CSK)

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने खिलाड़ियों की जेंडर स्वैप तस्वीर की शेयर, हुई वायरलसीएसके की जेंडर स्वैप तस्वीर पर सुरेश रैना ने जताई शार्दुल ठाकुर के साथ डेट पर जाने की इच्छा

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के ऐक्शन को मिस कर रही हो, जिसे कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन वे सोशल मीडिया में शानदार पोस्ट से अपने फैंस का मनोरंजन करने में पीछे नहीं हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को अपनी टीम की जेंडर स्वैप तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। इसके बाद सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने शार्दुल ठाकुर को कॉफी डेट के लिए अपना पार्टनर चुना, वहीं दीपक चाहर की बहन मालती ने अपने भाई के फीमेल वर्जन लुक की तारीफ की। 

रैना ने सीएसके की जेंडर स्वैप तस्वीर, रैना ने शार्दुल ठाकुर से साथ डेट पर जाने को कहा

रैना ने सीएसके के खिलाड़ियों की जेंडर स्वैप  तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा, 'हाहाहा, मैं और शार्दुल जल्द ही कॉफी डेट के लिए जाएंगे।'

वहीं दीपक चाहर की बहन मालती ने अपने भाई की तस्वीर पर कमेंट सेक्शन में  मजेदार तारीफ लिखी, 'केवल दीपक चाहर के मासूम चेहरे पर लाल लिपस्टिक है, शरारती आंखें और बोल्ड होंठ, जबर्दस्त संयोजन!'

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/suresh-raina/'>सुरेश रैना</a> ने सीएसके की जेंडर स्वैप तस्वीर पर किया मजेदार कमेंट (Instagram)
सुरेश रैना ने सीएसके की जेंडर स्वैप तस्वीर पर किया मजेदार कमेंट (Instagram)

जेंडर स्वैप तस्वीर सोशल मीडिया में इन दिनों ट्रेंड में है। कुछ दिनों पहले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की जेंडर स्वैप तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'क्यूट' बताया था।

इसके बाद युवराज सिंह ने वर्तमान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की जेंडर स्वैप तस्वीर शेयर की थी जबकि हरभजन सिंह ने सचिन-गांगुली समेत 2000 के दशक के टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जेंडर स्वैप तस्वीर शेयर की थी।

सीएसके ने केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल करवाने का विचार किया खारिज

इससे पहले रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके ने केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल करवाने का विचार खारिज कर दिया था, जो राजस्थान रॉयल्स के कोरोना सकंट को देखते हुए इस विकल्प पर विचार करने को उत्सुकता दिखाने से उलट था।

कोरोना की वजह से अनिश्चिकाल क लिए स्थगित आईपीएल का आयोजन सितंबर-अक्टूबर विंडो में हो सकता है, अगर उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है।

Open in app