दिनेश कार्तिक ने बयां किया दर्द, कहा, 'CSK का मेरी जगह धोनी को चुनना मेरे दिल में खंजर चुभने जैसा था'

Dinesh Karthik: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा 2008 में उनकी जगह धोनी को चुनना उनके लिए दिल में खंजर चुभने जैसा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 23, 2020 12:42 PM2020-04-23T12:42:55+5:302020-04-23T12:42:55+5:30

CSK picking Dhoni over me was 'biggest dagger in my heart', Says Dinesh Karthik | दिनेश कार्तिक ने बयां किया दर्द, कहा, 'CSK का मेरी जगह धोनी को चुनना मेरे दिल में खंजर चुभने जैसा था'

2008 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिनेश कार्तिक की जगह धोनी को चुना था (BCCI)

googleNewsNext
Highlights13 साल हो गए और मैं अब भी सीएसके के उस कॉल का इंतजार कर रहा हूं: दिनेश कार्तिकसीएसके का मेरी जगह धोनी को चुनना मेरे लिए दिल में खंजर चुभने जैसा था: कार्तिक

तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने राज्य की घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कभी नहीं खेल पाने को लेकर अपना दर्द बयां किया हैं। 

जब 2008 में आईपीएल शुरू हुआ थो उम्मीद थी कि स्टार खिलाड़ी अपने राज्यों की टीमों की तरफ से ही खेलेंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही, मसलन सौरव गांगुली को कोलकाता नाइटराइडर्स, सचिन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस और वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुना, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें ये मौका नहीं मिला, उनमें से एक दिनेश कार्तिक भी हैं। तमिलनाडु का होने के बावजूद उनकी घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने रांची के एमएस धोनी को चुना।

दिनेश कार्तिक ने बयां किया चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेल पाने का दर्द

क्रिकबज से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि 2008 में नीलामी से पहले उनके दिमाग में ये सवाल घूम रहा था कि क्या उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया जाएगा या नहीं, क्या चेन्नई नीलामी में उनके लिए बोली लगाएगी या नहीं।

कार्तिक ने कहा, '2008 में जब नीलामी हो रही थी तो मैं ऑस्ट्रेलिया में था। तमिलनाडु का एक बड़ा नाम होने और देश के लिए खेलने की वजह से मैं इस बात को लेकर आश्वस्त था कि वे (चेन्नई सुपरकिंग्स) मुझे चुनेंगे। सवाल ये था कि क्या वे मुझे कप्तान बनाएंगे या नहीं..ये सवाल मेरे दिमाग में चल रहा था। और पहला नाम उन्होंने चुना धोनी का, 1.5 मिलियन डॉलर में और कोने में मेरे साथ बैठे थे। और उन्होंने मुझे बताया भी नहीं कि वे उन्हें (धोनी) को चुनने जा रहे हैं।'

कार्तिक ने स्वीकार किया कि वह 2008 में हुई पहली नीलामी के बाद से ही सीएसके द्वारा उनके लिए बोली लगाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइडराइडर्स समेत छह टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके कार्तिक को अब भी अपनी घरेलू टीम की पीली जर्सी पहनने का इंतजार है।

कार्तिक ने कहा, 'शायद वह जानते नहीं, लेकिन वह मेरे दिल में खंजर चुभने जैसा था। इसलिए मुझे लगा कि वे शायद बाद में मुझे चुनेंगे। 13 साल हो गए और मैं अब भी सीएसके के उस कॉल का इंतजार कर रहा हूं।'

Open in app