CSA T20 League 2023: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में 6 टीम, छह टीमों को आईपीएल मालिकों ने खरीदा, डिकॉक, होल्डर, नोर्किया सहित कई खिलाड़ी करेंगे धमाका

CSA T20 League 2023: सीएसए टी20 लीग का पहला सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में खेला जायेगा। सभी छह टीमों को आईपीएल के मौजूदा टीम मालिकों ने खरीदा है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 13, 2022 07:47 PM2022-08-13T19:47:36+5:302022-08-13T19:49:01+5:30

CSA T20 League 2023 South Africa 6 teams six teams bought IPL owners start 2023 Quinton de Kock, Jason Holder, Enrique Norcia | CSA T20 League 2023: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में 6 टीम, छह टीमों को आईपीएल मालिकों ने खरीदा, डिकॉक, होल्डर, नोर्किया सहित कई खिलाड़ी करेंगे धमाका

टीम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग के उद्घाटन सत्र में भाग लेगी।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टीम के लिए धमाका करेंगे। आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी के लिए पांच अनुबंधों की घोषणा की।लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच खिलाड़ियों ने आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी से करार किए।

CSA T20 League 2023: दक्षिण अफ्रीका की शुरुआती टी20 लीग में छह फ्रेंचाइजी हैं। यह अगले साल जनवरी-फरवरी में खेली जाएगी। सीएसके 2016 और 2017 में निलंबित थी। छह टीमों की आगामी लीग के लिये खिलाड़ियों की सीधे खरीद की आखिरी तारीख बुधवार थी।

सीएसए टी20 लीग का पहला सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में खेला जायेगा। सभी छह टीमों को आईपीएल के मौजूदा टीम मालिकों ने खरीदा है। आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी के लिए पांच अनुबंधों की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टीम के लिए धमाका करेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच खिलाड़ियों ने आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी से करार किए

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर सहित लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच खिलाड़ियों ने आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी से करार किए। यह टीम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग के उद्घाटन सत्र में भाग लेगी। करार हासिल करने वाले तीन अन्य खिलाड़ी काइल मायर्स, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली और दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर प्रेनेलन सुब्रयान हैं।

आरपीएसजी के अध्यक्ष संजीव गोयंका ने कहा, ‘मैं आरपीएसजी डरबन परिवार में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। यह एक नयी शुरुआत है। हमें विश्वास है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम की नींव को मजबूत करेंगे।’ प्रिटोरिया कैपिटल्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की टी20 लीग के शुरुआती चरण के लिये शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया और मिगेल प्रिटोरियस की जोड़ी से करार करने की घोषणा की।

नोर्किया दिल्ली कैपिटल्स के लिये तीन सत्र में 30 मैच खेल चुके हैं

प्रिटोरिया कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘एनरिक नोर्किया दिल्ली कैपिटल्स की सफलता का अहम हिस्सा रहे हैं। इसलिये हमने उनके देश में भी हमारी क्रिकेट छाप बढ़ाने का फैसला किया इसलिये वह हमारे लिये सबसे पहली पसंद होने ही थे। ’’

दक्षिण अफ्रीका के लिये 2019 से खेलने वाले नोर्किया दिल्ली कैपिटल्स के लिये तीन सत्र में 30 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 43 विकेट हैं। वहीं प्रिटोरियस ने 50 से ज्यादा घरेलू टी20 विकेट चटकाये हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है।

आगामी सीएसए टी20 लीग के लिये फाफ डु प्लेसी सीएसके की टीम के ‘मारकी खिलाड़ी’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी को आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम की खरीदी जोहानिसबर्ग टीम में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र के लिये ‘मारकी खिलाड़ी’ चुना गया है । पिछले आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने वाले डु प्लेसी 2011 से 2021 के बीच सीएसके टीम का हिस्सा थे। जोहानिसबर्ग टीम ने इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली को भी खरीदा है ।अली आईपीएल में सीएसके के लिये खेलते हैं।

Open in app