संन्यास के बाद वसीम जाफर का बयान, बताया क्रिकेटर को कैसे मिलती है पहचान

घरेलू क्रिकेट के धुरंधर जाफर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था। उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। 

By भाषा | Published: March 16, 2020 11:02 AM2020-03-16T11:02:31+5:302020-03-16T11:02:31+5:30

Cricketers recognised only if they perform across formats: Wasim Jaffer | संन्यास के बाद वसीम जाफर का बयान, बताया क्रिकेटर को कैसे मिलती है पहचान

संन्यास के बाद वसीम जाफर का बयान, बताया क्रिकेटर को कैसे मिलती है पहचान

googleNewsNext

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा है कि मौजूदा दौर में क्रिकेटरों को सम्मान और पहचान तभी मिलती है जब वे तीनों प्रारूपों में सफल होते हैं। घरेलू क्रिकेट के धुरंधर जाफर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया। 

जाफर ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, ‘‘आपको तभी पहचान और सम्मान मिलेगा जब आप तीनों प्रारूपों में कामयाब हैं। मैं यह नहीं कहता कि चेतेश्वर पुजारा का सम्मान नहीं है, लेकिन वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है, कोई दूसरा प्रारूप नहीं।’’

जाफर ने भारत के लिये 31 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब समय बदल गया है। मेरे समय में भी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को उनका श्रेय नहीं मिला। उनके साथ टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को उनकी अहमियत पता है, लेकिन हमें समय के साथ चलना होगा। आजकल टी20 क्रिकेट का जमाना है।’’

Open in app