142 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था इतिहास का पहला टेस्ट मैच, जानें कुछ रोचक जानकारियां

आज से ठीक 142 साल पहले 15 मार्च 1877 को विश्व क्रिकेट में पहले टेस्ट मैच शुरू हुआ था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 10:36 AM2019-03-15T10:36:28+5:302019-03-15T10:56:25+5:30

Cricket on this day in history, test cricket important dates, first test played on 15th March 1877 | 142 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था इतिहास का पहला टेस्ट मैच, जानें कुछ रोचक जानकारियां

टेस्ट इतिहास के पहले मैच में खेली इंग्लैंड की टीम

googleNewsNext
Highlights15 मार्च 1877 को विश्व क्रिकेट में पहले टेस्ट मैच शुरू हुआ था।टेस्ट इतिहास का पहला मैच ऑस्ट्रेिलया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला गया था पहला टेस्ट मैच।

आज से ठीक 142 साल पहले 15 मार्च 1877 को विश्व क्रिकेट में पहले टेस्ट मैच शुरू हुआ था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला गया था। हालांकि यह 'टाइमलेस टेस्ट' मैच था, क्योंकि इसके अंत की तारीख निश्चित नहीं की गई थी, पर यह चौथे ही दिन यानी 19 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलियाई टीम की 45 रन की जीत के साथ खत्म हुआ था।

मुकाबले के तीसरे दिन 18 मार्च को विश्राम था। टेस्ट क्रिकेट में तीसरे दिन विश्राम की व्यवस्था अगले सवा सौ साल से भी अधिक समय तक बदस्तूर चलती रही। टेस्ट इतिहास के इस आगाजी मुकाबले में डेविड विलियम ग्रेगरी ने ऑस्ट्रेलिया, जबकि जेम्स लिलिव्हाइटेंजर ने इंग्लैंड की कमान संभाली थी। दोनों देशों के बीच सन 1883 तक 13 टेस्ट मैच खेले गए जिनमें से 11 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी। 1883 यही वह साल था जब दोनों चिरप्रतिद्वंद्वियों के बीच पहली एशेज सीरीज खेली गई थी।

उस टेस्ट मैच की कुछ रोचक जानकारियां

- पहली गेंद इंग्लैंड के अल्फ्रेड शॉ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चार्ल्स बैनस्मैन को फेंकी थी।

- टेस्ट इतिहास का पहला शतक इसी मुकाबले में बनरमैन ने लगाया था, जिन्होंने 165 रनों की पारी खेली थी।

- ऑस्ट्रेलिया के मिडविंटर टेस्ट इतिहास में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

- टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली स्टंपिंग इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्लैकहैम ने की थी।

- इंग्लैंड के खिलाड़ी जे. सदर्टन ने 49 साल 119 दिनों की आयु में इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, जो अब तक इस लिहाज से सबसे उम्रदराज क्रिकेटर है।

- बैनरमैन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 245 रनों में से 69.6 फीसरी रन अकेले बनाए थे। यह भी एक रिकॉर्ड है।

- इस टेस्ट के पहले दिन 4500, दूसरे दिन 4000, तीसरे दिन 10000 और चौथे दिन 2000 दर्शक मौजूद थे।

ऐसा था पहले टेस्ट मैच का संक्षिप्त स्कोर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 169.3 ओवर में 245 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 136.1 ओवर में 196 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों की बढ़त मिल गई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 68 ओवर में 104 रनों पर रोक दिया, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 66.1 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच 45 रनों से अपने नाम कर लिया।

Open in app