गौतम गंभीर ने संन्यास के बाद बताई अपनी इच्छा, अगले जन्म में भी चाहते हैं क्रिकेटर बनना, पर इस 'शर्त' पर

Gautam Gambhir: बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी अगले जन्म की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 5, 2018 06:09 PM2018-12-05T18:09:45+5:302018-12-05T18:17:41+5:30

Cricket in my next life too but with a rider, says Gautam Gambhir | गौतम गंभीर ने संन्यास के बाद बताई अपनी इच्छा, अगले जन्म में भी चाहते हैं क्रिकेटर बनना, पर इस 'शर्त' पर

गौतम गंभीर ने बताई अपने अगले जन्म की खास इच्छा

googleNewsNext
Highlightsगौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी अगले जन्म की इच्छा जाहिर की हैअगले जन्म में भी गंभीर क्रिकेटर बनना चाहते हैं लेकिन गेंदबाजी में ओपन करना चाहते हैं37 वर्षीय गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कहा था

गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बेहतरीन बल्लेबाज के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहने और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने का दौर जारी है। अपने संन्यास के बाद गंभीर ने ट्विटर पर एक और वीडियो जारी किया और अपने अगले जन्म की इच्छा बताई है।

गंभीर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अगले जन्म में भी क्रिकेटर बनना चाहता हूं लेकिन एक शर्त के साथ। इस बार बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में ओपन करना चाहता हूं।' 

गंभीर ने इस वीडियो में कहा है, 'मैं अगले जन्म में भी क्रिकेट खेलना चाहूंगा, लेकिन शायद भारत के लिए कुछ और मैच जीतना, कुछ और शतक लगाना और पारी में पांच विकेट लेना चाहूंगा।'


अपने संन्यास का ऐलान करते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा था, 'हर बार जब भी मैं भारत, या केकेआर या दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के लिए उतरा, ये विचार एक तेज परेशान करने वाले शोर में बदल गया और ड्रेसिंग रूम तक मेरे साथ चलता रहा और चिल्लाता रहा, 'समय पूरा हो चुका है गौती' 

गंभीर ने कहा, 'मेरे ख्याल से ऊपर कोई मेरी पटकथा लिख रहा था और अब ऐसा लगता है उसकी स्याही खत्म हो चली है! लेकिन साथ ही उसने मेरे लिए कुछ शानदार अध्याय लिखे।'

गंभीर ने भारत के लिए अपने 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 इंटरनेशनल में 932 रन बनाए। उन्होंने 197 प्रथम श्रेणी मैचों में 15041 रन बनाए जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में 10077 रन बनाए। 

Open in app