IPL के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने देश लौटने की सता रही है चिंता, क्रिस लिन ने कही ये बात

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देशों ने यहां से फ्लाइट पर रोक लगा दी है। तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

By भाषा | Published: April 27, 2021 11:26 AM2021-04-27T11:26:13+5:302021-04-27T11:47:42+5:30

Cricket Australia should arrange for players to return home after IPL ends: Lynn | IPL के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने देश लौटने की सता रही है चिंता, क्रिस लिन ने कही ये बात

क्रिस लिन ने कहा- आईपीएल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करे विशेष विमान की व्यवस्था (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsक्रिस लिन ने आईपीएल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया हैऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी भी आईपीएल से जुड़े हुए हैं, 30 मई को होना है फाइनल

नयी दिल्ली: मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिये विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है और साथ ही खुलासा किया कि उनकी फ्रेंचाइजी अगले सप्ताह टीम के सभी सदस्यों पर टीका लगवाएगी।

आस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण आईपीएल से हट गये हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और यात्रा योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी।

लिन ने न्यूज कोर्प मीडिया से कहा, ‘‘मैंने वापस संदेश भेजा है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया प्रत्येक आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता है और क्या ऐसी कोई संभावना है कि आईपीएल समाप्त होने पर इस वर्ष यह धनराशि विशेष विमान पर खर्च की जाए।’’

लीग मैच 23 मई को समाप्त होंगे। इसके बाद 25 और 28 मई को दोनों क्वालीफायर जबकि 26 मैच को एलिमिनेटर खेला जाएगा। फाइनल 30 मई को होगा। ये सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

लिन ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि लोगों की स्थिति हमसे भी बुरी है। लेकिन हम बेहद कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं और अगले सप्ताह हमारा टीकाकरण भी होगा, इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमें निजी विमान में स्वदेश लौटने की अनुमति देगी। ’’

आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अब भी आईपीएल से जुड़े हैं। इनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिन्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच साइमन कैटिच भी शामिल हैं।

Open in app