CPL 2021: शाहरुख खान टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और टिम सीफर्ट ने 20 गेंद में ठोके 62 रन, चौथी जीत दर्ज

CPL 2021: कप्तान कीरोन पोलार्ड और टिम सीफर्ट की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स (शाहरुख खान) ने चार विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2021 05:12 PM2021-09-08T17:12:40+5:302021-09-08T17:14:05+5:30

CPL 2021 Shahrukh Khan team captain Kieron Pollard and Tim Seifert hit 62 runs in 20 balls fourth win | CPL 2021: शाहरुख खान टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और टिम सीफर्ट ने 20 गेंद में ठोके 62 रन, चौथी जीत दर्ज

त्रिनबागो नाइट राइडर्स को शुरू में रन जुटाने में परेशानी हुई।

googleNewsNext
Highlights आठ गेंद में 24 रन ठोकने के अलावा पोलार्ड के साथ 20 गेंद में 62 रन की साझेदारी निभायी।कप्तान कीरोन पोलार्ड और टिम सीफर्ट ने अंतिम ओवर में 28 रन जोड़े।बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना एमेजन वारियर्स पर 45 रन की जीत से प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है।

CPL 2021: गत चैम्पियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स (शाहरुख खान) ने जमैका तलावाह को 75 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के इस चरण में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद त्रिनबागो नाइट राइडर्स को शुरू में रन जुटाने में परेशानी हुई। इमाद वसीम और वीरासैमी पेरमॉल ने उसके बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। लेकिन अंत में कप्तान कीरोन पोलार्ड और टिम सीफर्ट की बदौलत टीम चार विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इन दोनों ने अंतिम ओवर में 28 रन जोड़े।

अठारहवें ओवर में क्रीज पर उतरे सीफर्ट ने मैच का रुख ही बदल दिया, उन्होंने महज आठ गेंद में 24 रन ठोकने के अलावा पोलार्ड के साथ 20 गेंद में 62 रन की साझेदारी निभायी। सुनील नारायण, रवि रामपॉल और अली खान की गेंदबाजी के सामने जमैका तलावाह को साझेदारियां बनाने में परेशानी हुई और टीम 92 रन पर सिमट गयी।

बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना एमेजन वारियर्स पर 45 रन की जीत से प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। वहीं बारबाडोस रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और उसे अभी तीन ग्रुप मैच और खेलने हैं। रॉयल्स ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तेजी से रन जुटाने शुरू किये और पावरप्ले में जॉनसन चार्ल्स (40) और काइल मेयर्स (36) की मदद से 67 रन जोड़ लिये।

एमेजन वारियर्स ने हालांकि मेयर्स और आजम खान के विकेट झटककर रन गति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की लेकिन ग्लेन फिलिप्स और स्मिट पटेल के बीच 48 रन की भागीदारी से रन जुटते रहे। फिलिप्स 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनका जेसन होल्डर ने सात गेंद में 22 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया।

इससे टीम आठ विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही। रोमारियो शेपर्ड ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये। इसके जवाब में वारियर्स ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिये और उसका स्कोर छह ओवर में तीन विकेट पर 39 रन था। मोहम्मद हफीज ने 25 गेंद में 30 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन एशले नर्स की गेंद पर स्मिट पटेल ने उनके स्टंप उखाड़ दिये।

इससे एमेजन वारियर्स को जीत के लिये 65 गेंद में 115 रन बनाने थे। दबाव शोएब मलिक पर था और वह भी नईम यंग की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गये और टीम के लिये कोई उम्मीद नहीं बची। फिर अंत में ओडियन स्मिथ ने टीम के हार के अंतर को कम करने में मदद की। 

Open in app