इस 'टीम' से जुड़े भारतीय क्रिकेटर्स, बीसीसीआई ने फैंस से की App डाउनलोड करने की अपील

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 के करीब पहुंचने के बीच गुजरात शुक्रवार को छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं...

By भाषा | Published: April 18, 2020 04:40 PM2020-04-18T16:40:11+5:302020-04-18T16:41:29+5:30

COVID-19: special message from Virat Kohli, Sourav Ganguly, Sachin Tendulkar, BCCI creates ‘Team Mask Force’ | इस 'टीम' से जुड़े भारतीय क्रिकेटर्स, बीसीसीआई ने फैंस से की App डाउनलोड करने की अपील

इस 'टीम' से जुड़े भारतीय क्रिकेटर्स, बीसीसीआई ने फैंस से की App डाउनलोड करने की अपील

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से नया वीडियो बनाया है, जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर नजर आयेंगे। 

‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है। बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है। ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।’’ 

भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा, ‘‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है, लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं।’’ 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कम ऑन इंडिया। मास्क बनाइये और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिये। 20 सेकंड तक हाथ धोइये और सामाजिक दूरी बनाये रखिये।’’ 

रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाइये, जैसे मैने अपने लिये बनाया है।’’

इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं। बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रूपये का योगदान दिया था।

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 के करीब पहुंचने के बीच गुजरात शुक्रवार को छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं जबकि केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दुगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है। 

केंद्र चीन से गुरुवार को यहां पहुंची करीब पांच लाख त्वरित जांच किट उन राज्यों को बांटने की तैयारी में है, जहां सबसे ज्यादा मामले पाये गए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 मार्च को पहला देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) लागू होने से पहले कोरोना वायरस के मामले तीन दिन में दुगुने हुए थे, जबकि पिछले एक सप्ताह में इसमें 6.2 दिन लगे। 

Open in app