मिताली राज ने कहा, 'कोरोना ने महिला क्रिकेट के विकास को दो साल पीछे धकेला'

Mithali Raj: भारतीय स्टार क्रिकेटर मिताली राज का मानना है कि कोरोना महामारी की वजह से लगे ब्रेक के ने महिल क्रिकेट के विकास को दो साल पीछे धकेला

By भाषा | Published: July 9, 2020 09:51 PM2020-07-09T21:51:54+5:302020-07-09T21:51:54+5:30

COVID 19 may have pushed back growth of women’s cricket by 2 years: Mithali Raj | मिताली राज ने कहा, 'कोरोना ने महिला क्रिकेट के विकास को दो साल पीछे धकेला'

कोरोना ने महिला क्रिकेट के विकास को दो साल पीछे धकेला: मिताली राज

googleNewsNext
Highlightsदुर्भाग्य से महिला क्रिकेट इस महामारी के कारण दो साल पीछे चला जायेगा: मिताला राजहमने बीसीसीआई से भारतीय महिला टीम के लिये निश्चित कैलेंडर बनाने पर चर्चा की थी: मिताली

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान मिताली राज को लगता है कि कोविड-19 महामारी के कारण लगे ब्रेक ने शायद महिला क्रिकेट के विकास को कम से कम दो साल पीछे धकेल दिया होगा। भारतीय महिला वनडे कप्तान और 50 ओवर क्रिकेट में दुनिया की सर्वाधिक रन जुटाने वाली खिलाड़ी मिताली ने यह भी कहा कि पूर्ण आईपीएल अब भी तीन साल दूर है, हालांकि चैलेंजर्स सीरीज के लिये चौथी टीम जोड़ी जा सकती है।

मिताली ने एक वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘दुर्भाग्य से महिला क्रिकेट इस महामारी के कारण दो साल पीछे चला जायेगा क्योंकि भारत की विश्व कप 2017 और विश्व टी20 2020 में सफलता से जो लय बनी थी, वह बेकार चली गयी।’’

बीसीसीआई से की थी महिला क्रिकेट के लिए अलग कैलेंडर बनाने की मांग: मिताली

उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला राष्ट्रीय टीम के लिये कैलेंडर के संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों से बातचीत की थी।

37 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हालांकि हमने बीसीसीआई से भारतीय महिला टीम के लिये निश्चित कैलेंडर बनाने पर चर्चा की थी ताकि प्रशसंक टीम के लिये नियमित तौर पर उत्साहवर्धन करते रहें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘योजना निश्चित रूप से बाधित हुई है, लेकिन हमें भरोसा है कि हम तेजी से इसे बना सकते हैं। मुझे लगता है कि महिलाओं का पूर्ण आईपीएल अब भी दो-तीन साल दूर है लेकिन हम निश्चित रूप से महिला चैलेंज टूर्नामेंट में चौथी टीम शामिल करना चाहेंगे जो आईपीएल के साथ साथ खेला जाता है।’’ 

Open in app