इरफान पठान का छलक उठा दर्द, कहा- मैं वनडे में भारत का बेस्ट ऑलराउंडर बन सकता था

इरफान पठान अपने समय में सबसे कम वनडे मैचों में 100 शिकार करने वाले गेंदबाज रह चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 20, 2020 04:12 PM2020-06-20T16:12:26+5:302020-06-20T16:23:43+5:30

Could’ve been India’s best-ever all-rounder in ODIs but I was sidelined: Irfan Pathan | इरफान पठान का छलक उठा दर्द, कहा- मैं वनडे में भारत का बेस्ट ऑलराउंडर बन सकता था

इरफान पठान टेस्ट में 1 शतक ठोक चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsदिसंबर 2003 में किया था भारत के लिए डेब्यू।अक्टूबर 2012 में खेला आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच।इरफान पठान बोले- वनडे में भारत का बेस्ट ऑलराउंडर बन सकता था।

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का दर्द एक बार फिर छलक आया है। पठान के मुताबिक वह वनडे फॉर्मेट में भारत के सर्वकालिक बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते थे। इसके साथ ही इरफान ने भारत के लिए लंबे समय तक खेल ना पाने को लेकर भी निराशा जताई है।

रेडिफ डॉटकॉम को इंटरव्यू में इरफान ने कहा, "मुझे सच में लगता है कि वनडे इंटरनेशनल प्रारूप में मैं भारत का बेस्ट ऑलराउंडर हो सकता था। ऐसा हुआ नहीं क्योंकि मुझे ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। मैंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 27 साल की उम्र में ही खेल लिया था। मुझे लगता है कि अगर मैं 35 साल की उम्र तक खेलता तो हालात बेहतर होते। लेकिन अब सब बीत चुका है।"

प्रदर्शन पर एक नजर: इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 100 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा और पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भुला सके। बात अगर 120 वनडे मैचों की करें, तो इसमें इरफान ने 173 विकेट झटके। 24 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 28 शिकार किए। 

इरफान पठान ने टेस्ट फॉर्मेट में 100 विकेट झटके हैं।
इरफान पठान ने टेस्ट फॉर्मेट में 100 विकेट झटके हैं।

बात अगर बल्ले से प्रदर्शन की करें, तो इरफान पठान ने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 और टी20 में 172 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट शतक और कुल 11 अर्धशतक जड़े। वहीं 103 आईपीएल मैचों में पठान 1139 रन, जबकि 80 शिकार कर चुके हैं।

वनडे में इरफान पठान की इकॉनमी 5.27 की रही है।
वनडे में इरफान पठान की इकॉनमी 5.27 की रही है।

इन दो गेंदबाजों के मुरीद रहे हैं इरफान पठान: इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'ऐसे दो ही गेंदबाज हैं जिनकी मैं पूजा करता था- पहले कपिल देव। ऑलराउंडर, सर्वश्रेष्ठ कप्तान, बेहतरीन स्विंगर... और भारत में खेलना आसान नहीं है। पाकिस्तान में आपके पास कूकाबूरा गेंदें हैं, लेकिन कपिल ने अपने दौर में अपना नाम और भूमिका बनाई, यह सराहनीय था। इसलिए मैंने उनका बहुत अनुसरण किया।" 

पठान ने दूसरा नाम वसीम अकरम का लिया था। उन्होंने कहा, "मैं उनसे पहली बार उस दौरे पर मिला था और बहुत खुश था, और उनसे ढेरों सकारात्मक बातें हुई थीं।"

Open in app