Coronavirus को लेकर PCB का कदम, इलाज में शामिल पैरामेडिकल कर्मचारियों को देगा ये विशेष सुविधा

पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के 803 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें छह की मौत हुई है। वैश्विक स्तर पर इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 16,000 को पार कर गई है। 

By भाषा | Published: March 24, 2020 04:38 PM2020-03-24T16:38:29+5:302020-03-24T16:38:29+5:30

Coronavirus Pandemic: PCB Opens High Performance Centre For Paramedics' Lodging | Coronavirus को लेकर PCB का कदम, इलाज में शामिल पैरामेडिकल कर्मचारियों को देगा ये विशेष सुविधा

Coronavirus को लेकर PCB का कदम, इलाज में शामिल पैरामेडिकल कर्मचारियों को देगा ये विशेष सुविधा

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सिंध प्रांत की सरकार के अनुरोध पर कोविड-19 महामारी के इलाज में शामिल पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिये हनीफ मोहम्मद हाई परफोर्मेंस केंद्र को अस्थायी आवास सुविधा में बदलने के लिए सहमत हो गया है। 

पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के 803 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें छह की मौत हुई है। वैश्विक स्तर पर इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 16,000 को पार कर गई है। 

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण और कठिन समय में सभी पैरामेडिकल कर्मचारी हमारे नायक हैं, वे कोविड -19 से प्रभावित कई लोगों के जीवन को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पीसीबी को अपने अत्याधुनिक हनीफ मोहम्मद हाई परफोर्मेंस केंद्र को अस्थायी आवास के रूप में पेश करने की खुशी होगी। इसमें एक्सपो सेंटर अस्पताल में काम कर रहे पैरामेडिकल कर्मचारी प्रभावपूर्ण तरीके से पीड़ित लोगों की सेवा कर सकेंगे।’’ 

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तेजी से बढ़ते संकट के लिए कुछ लोगों के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार बताते हुए पूरे देश में लाकडाउन की मांग की।

Open in app