पाकिस्तान में Coronavirus के चलते 58 मौत, शोएब अख्तर ने मांगी भारत से मदद

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 4,072 तक पहुंच गई है, जिनमें से 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत से मदद मांगी है।

By भाषा | Published: April 8, 2020 05:50 PM2020-04-08T17:50:25+5:302020-04-08T18:03:36+5:30

Coronavirus: pakistani former criketer shoaib akhtar need help from india | पाकिस्तान में Coronavirus के चलते 58 मौत, शोएब अख्तर ने मांगी भारत से मदद

पाकिस्तान में Coronavirus के चलते 58 मौत, शोएब अख्तर ने मांगी भारत से मदद

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये धन जुटाने के मकसद से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे क्रिकेट श्रृंखला आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। 

पाकिस्तान स्थित एक संगठन द्वारा भारत पर 2008 में आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला नहीं खेली है। दोनों का सामना आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में हुआ है। 

शोएब ने कहा, ‘‘संकट के इस दौर में मैं दोनों देशों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का प्रस्ताव रखता हूं। पहली बार इस श्रृंखला का नतीजा कुछ भी निकले, दोनों देशों में से किसी के क्रिकेटप्रेमियों को दुख नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली शतक जमाता है तो हम खुश होंगे। बाबर आजम शतक ठोकता है तो आप खुश होंगे। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी। इस मैच को काफी दर्शक मिलेंगे। पहली बार दोनों देश एक दूसरे के लिये खेलेंगे। इससे जो भी पैसा मिले, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दोनों देशों में बराबर बांट दिया जाये।’’ 

शोएब ने कहा, ‘‘इस समय सभी घरों में बैठे हैं तो वे ये मैच देखेंगे। भले ही अभी नहीं, लेकिन जब हालात दुरूस्त होने लगे तो ये दुबई में खेले जा सकते हैं।इसके लिये चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया जा सकता है। इससे दोनों देशों के राजनयिक संबंध भी सुधर सकते हैं।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि संकट के इस दौर में दोनों देशों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा। हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं। बाकी अधिकारियों को तय करना हे।’’ 

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की चैरिटी की मदद का अनुरोध करने वाले भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और हरभजन सिंह की आलोचना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह अमानवीय है। इस समय देश या मजहब की बात नही, इंसानियत की बात होनी चाहिये।’’

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 4,072 तक पहुंच गई। वहीं सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने शीर्ष कमांडरों को निर्देश दिया है कि वह संघीय और प्रांतीय सरकारों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सहायता करें। देश में इस वायरस से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4,072 तक पहुंच गए।

Open in app