भारतीय क्रिकेटर संघ करेगा 57 खिलाड़ियों की मदद, कोरोना से जंग में गांगुली ने फिर बढ़ाए हाथ

भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं...

By भाषा | Published: June 20, 2020 06:30 PM2020-06-20T18:30:55+5:302020-06-20T18:32:25+5:30

coronavirus outbreak sourav gangulys foundation joins mars wrigley in campaign to support essential workers | भारतीय क्रिकेटर संघ करेगा 57 खिलाड़ियों की मदद, कोरोना से जंग में गांगुली ने फिर बढ़ाए हाथ

सौरव गांगुली टीम इंडिया की कप्तान के बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले।गांगुली ने कोविड-19 योद्धाओं मदद की।आईसीए ने 78 लाख रुपये जुटाए।

भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) 78 लाख रुपये जुटाने में सफल रहा और अब 57 जरूरतमंद क्रिकेटरों को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए संकट में वित्तीय मदद मुहैया करायेगा। आईसीए की योजना पहले 25 से 30 पूर्व खिलाड़ियों की मदद करने की थी, जिन्हें इस स्वास्थ्य संकट के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संघ के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम 20 से 25 क्रिकेटरों की मदद करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन साथी क्रिकेटरों की मदद से हम 57 क्रिकेटरों को सहायता करने में सफल रहे।’’

इस 24 क्रिकेटरों की नयी सूची में नेत्रहीन क्रिकेटर शेखर नायक भी शामिल हैं, जिन्हें 2017 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया था। इसमें पूर्व खिलाड़ियों की तीन विधवायें भी शामिल हैं। इसमें तीन वर्गों में आर्थिक मदद मुहैया करायी जाएगी, जिसमें ए वर्ग में एक लाख रुपये, बी वर्ग में 80,000 रुपये और सी वर्ग में 60,000 रुपये दिए जाएंगे।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/coronavirus/'>कोरोना वायरस</a> की चपेट में वैश्विक स्तर पर अब तक 87 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं।
कोरोना वायरस की चपेट में वैश्विक स्तर पर अब तक 87 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं।

इसके अंतर्गत उन खिलाड़ियों की मदद की जायेगी जिनके पास नौकरी नहीं है और उन्हें बीसीसीआई या उनके संबंधित राजय संघों से पेंशन नहीं मिल रही। महान क्रिकेटर जैसे सुनील गावस्कर और कपिल देव ने वित्तीय योगदान किया है। भारत में खिलाड़ियों के पहले संघ आईसीए से 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं।

गांगुली की फाउंडेशन ने कोविड-19 योद्धाओं की मदद की: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के फाउंडेशन ने चाकलेट और च्यूइंगम बनाने वाली कंपनी ‘मार्स रिगले’ के साथ कोविड-19 महामारी के दौरान काम करने वाले डॉक्टरों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और देखभाल करने वालों का सहयोग करने के लिये हाथ मिलाए।

गांगुली इससे पहले भी कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे चुके हैं।
गांगुली इससे पहले भी कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे चुके हैं।

एक मीडिया बयान के अनुसार, ‘‘स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी मौजूदा संकंट में अन्य लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिये योद्धा बनकर डटे रहे। उनकी इस भावना और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना के प्रयास में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली आभार जताते हुए पश्चिम बंगाल डाक्टर्स फोरम को मार्स रिगली उत्पादों सहित भेंट सौंपी।’’ मेडिका सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के पूरे कोविड विभाग में चाकलेट वितरित की गयी। इसके अनुसार, ‘‘यह छोटा सा प्रयास ‘शुक्रिया’ कहने का सामूहिक तरीका था। ’’

Open in app