कोरोना के खिलाफ क्रिकेट के मक्का की लड़ाई, लॉर्ड्स ने मेडिकल स्टाफ की मदद को जगह मुहैया कराई

Lord's: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए इस महामारी ने मेडिकल स्टाफ को पार्किंग और स्टोरेज के लिए जगह देने का फऐसला किया है, ब्रिटेन में कोरोना से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

By भाषा | Published: March 31, 2020 04:44 PM2020-03-31T16:44:14+5:302020-03-31T16:44:14+5:30

Coronavirus: Lord's giving parking space to medical staff battling covid-19 | कोरोना के खिलाफ क्रिकेट के मक्का की लड़ाई, लॉर्ड्स ने मेडिकल स्टाफ की मदद को जगह मुहैया कराई

एमसीसी ने मेडिकल स्टाफ को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर उपलब्ध जगह पार्किंग और स्टोरेज के लिए देने का फैसला किया

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस से ब्रिटेन में 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 1400 से ज्यादा की मौतएमसीसी क्लब ने एनएचएफ स्टाफ को 75 कार पार्किंग की जगह दी है

लंदन: क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कोविड-19 महामारी से लड़ रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के स्टाफ को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर उपलब्ध जगह पार्किंग और स्टोरेज के लिये देने का फैसला किया है।

कोरोना वायरस महामारी अभी तक दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है जबकि 38,000 ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स सहित करीब 23,000 लोग इसकी चपेट में हैं जबकि 1400 से ज्यादा मौत हो चुकी है।

एमसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘काफी अस्पताल लॉर्ड्स के करीब हैं, इसे देखते हुए क्लब मेडिकल स्टाफ की मदद करना चाहता है ताकि वे इस वायरस के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान लगा सकें।’’

क्लब ने एनएचएफ स्टाफ को 75 कार पार्किंग की जगह दी है। साथ ही क्लब शहर की चैरिटी संस्था को भोजन भी मुहैया करा रहा है।

Open in app