कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक जानिए कौन-कौन से खेल हुए प्रभावित

भारत में कोरोना वायरस के कारण मुंबई और पुणे में सात से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रद्द किया जा चुका है। इनके अलावा...

By भाषा | Published: March 12, 2020 09:50 PM2020-03-12T21:50:25+5:302020-03-12T21:52:48+5:30

coronavirus latest sports updates in india | कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक जानिए कौन-कौन से खेल हुए प्रभावित

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक जानिए कौन-कौन से खेल हुए प्रभावित

googleNewsNext

भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की सूची :

एथलेटिक्स : - भोपाल में छह से आठ अप्रैल के बीच होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित।

बैडमिंटन : - नयी दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

बास्केटबाल : - बेंगलुरू में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3x3 ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट स्थगित।

क्रिकेट : - सरकार से लगाये गये वीजा प्रतिबंधों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे।

- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और तीसरे वनडे मैच के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

- रणजी ट्राफी फाइनल के अंतिम दिन का खेल दर्शकों के बिना होगा।

- मुंबई और पुणे में सात से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रद्द।

फुटबॉल : - एटीके और चेन्नईयिन एफसी के बीच गोवा में 14 मार्च को होने वाला इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

- भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित।

- भारत और अफगानिस्तान के बीच कोलकाता में नौ जून को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित।

- आइजोल में 14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले संतोष ट्राफी मैचों का अंतिम चरण स्थगित।

- आईलीग के बाकी बचे 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

गोल्फ : - गुरुग्राम में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित।

पैरा खेल : - सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक स्थगित।

निशानेबाजी : - नयी दिल्ली में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाला आईएसएसएफ राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित।

टेनिस : - सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द।

Open in app