Coronavirus: लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्रिकेट शुरू होने को लेकर विराट कोहली ने कहा- जहां से छोड़ा, फिर वहीं से शुरू कर सकता हूं

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि एक बार मानसिक रूप से तरोताजा होने पर मैं उसी जगह से शुरू कर सकूंगा जहां छोड़ा था।’’

By भाषा | Published: May 10, 2020 05:46 AM2020-05-10T05:46:39+5:302020-05-10T05:46:39+5:30

Coronavirus: Indian cricket captain Virat Kohli says From where I left, can start from there | Coronavirus: लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्रिकेट शुरू होने को लेकर विराट कोहली ने कहा- जहां से छोड़ा, फिर वहीं से शुरू कर सकता हूं

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह मानसिक रूप से तरोताजा है और इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है कि कोरोना वायरस के बाद जब भी क्रिकेट बहाल होगा, वह उसी जगह से शुरू कर सकेंगे जहां छोड़ा था।कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट बंद है। कोहली ने कहा कि वह खुद को शारीरिक रूप से फिट तो रखते ही है लेकिन उनका मुख्य फोकस खेल के मानसिक पहलू पर है।

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह मानसिक रूप से तरोताजा है और इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है कि कोरोना वायरस के बाद जब भी क्रिकेट बहाल होगा, वह उसी जगह से शुरू कर सकेंगे जहां छोड़ा था। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट बंद है। कोहली ने कहा कि वह खुद को शारीरिक रूप से फिट तो रखते ही है लेकिन उनका मुख्य फोकस खेल के मानसिक पहलू पर है।

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा ,‘‘शुक्र है कि मेरे घर पर जिम है और मैं अभ्यास कर पा रहा हूं। मैं उनमें से हूं जिनका फोकस मानसिक पहलू पर रहता है । मैं नेट पर घंटो अभ्यास करने पर फोकस नहीं करता हूं।’’

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि एक बार मानसिक रूप से तरोताजा होने पर मैं उसी जगह से शुरू कर सकूंगा जहां छोड़ा था।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि शुरूआती दिनों में मौजूदा स्थिति से निपटना आसान नहीं था ।

उन्होंने कहा, ‘‘ रू में यह कठिन था लेकिन चीजों को दूसरे नजरिये से देखने लगो और समय के साथ साथ आपको पता चलता है कि यह आपके काबू में नहीं है ।’’

कोहली ने कहा ,‘‘आप ऐसे में अपनी मानसिक स्थिति पर ही नियंत्रण कर सकते हैं । अच्छी बात यही है कि मैं अभ्यास कर पा रहा हूं । वह हालांकि मेरे लिये पहले भी समस्या नहीं थी । मैं फिट हूं और अभ्यास कर रहा हूं ।’’ 

Open in app