आईपीएल भारत में कराओ, मुंबई में बनाओ बायो-सिक्योर बबल, यूएई भी सुरक्षित नहीं: आदित्य वर्मा ने सौरव गांगुली से की अपील

Aditya Verma, IPL 2020: आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से आईपीएल 2020 को यूएई के बजाय भारत में ही कराने का अनुरोध किया है, कहा, मुंबई में बायो-सिक्योर बबल बनाना ज्यादा आसान

By भाषा | Published: August 1, 2020 10:10 PM2020-08-01T22:10:56+5:302020-08-01T22:14:47+5:30

Conduct IPL in India, create bio-secure bubble in Mumbai, as UAE is not safe: Aditya Verma requests Sourav Ganguly | आईपीएल भारत में कराओ, मुंबई में बनाओ बायो-सिक्योर बबल, यूएई भी सुरक्षित नहीं: आदित्य वर्मा ने सौरव गांगुली से की अपील

आदित्य वर्मा ने की गांगुली से आईपीएल देश में कराने की अपील (PTI)

googleNewsNext
Highlightsमैंने दादा (गांगुली) को इसके बारे में लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि आईपीएल भारत में ही कराया जाये: आदित्य वर्मावे मुंबई में इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं: आदित्य

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले के मूल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली से लुभावनी टी20 लीग को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बजाय भारत में आयोजित करने का अनुरोध किया क्योंकि यह अरब देश भी कोविड-19 महामारी से सुरक्षित नहीं है।

वर्मा ने कहा, ‘‘दुबई रग्बी सेवंस यूएई में बड़ा टूर्नामेंट है और उन्होंने उसे भी स्थगित कर दिया है जबकि इसका आयोजन नवंबर में किया जाना था। इसलिये हम इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) को यूएई में कैसे ले जा सकते हैं। मैंने दादा (गांगुली) को इसके बारे में लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि आईपीएल भारत में ही कराया जाये।’’

मुंबई में आईपीएल कराना यूएई से होगा आसान: आदित्य वर्मा

आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में कराया जाना तय हुआ है, हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब भी केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से अधिक है जबकि 36,000 से ज्यादा लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है। वर्मा का कहना है कि मुंबई जैसे शहर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बनाना यूएई के तीन शहरों में इसे बनाने से ज्यादा आसान होगा।

उन्होंने सुझाव दिया, ‘‘वे मुंबई में इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि विदेशी खिलाड़ी भारत में आने को लेकर चिंतित होंगे जबकि दुबई में ऐसा नहीं होगा जहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम है तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही क्यों नहीं करा लेता।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास लीग में 60 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी हैं। अगर वे आने के लिये तैयार नहीं है तो हम उनकी जगह भारतीय खिलाड़ियों को खिला सकते हैं।’’ 

Open in app