पहले किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना, अब अपने ही बयान से पलटा पाकिस्तान

"यह पूरी तरह से गलत है। हम अब भी चाहते हैं कि पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी हो। एसीसी को यह फैसला करने की जरूरत है कि भारत के मैच कहां खेले जाएंगे।"

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 26, 2020 02:28 PM2020-01-26T14:28:26+5:302020-01-26T14:34:10+5:30

Comment about boycotting T20 World Cup in India blown out of proportion: PCB CEO Wasim Khan | पहले किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना, अब अपने ही बयान से पलटा पाकिस्तान

पहले किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना, अब अपने ही बयान से पलटा पाकिस्तान

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान अपने ही बयान से पलट चुके हैं। शनिवार को वसीम खान ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती, तो पाकिस्तान भी विश्व कप-2021 में भाग लेने भारत जाने से मना कर सकता है। अब वसीम खान ने इस बयान से यू-टर्न ले लिया है।

उन्होंने एक वेबसाइट के हवाले से कहा, "यह पूरी तरह से गलत है। हम अब भी चाहते हैं कि पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी हो। एसीसी को यह फैसला करने की जरूरत है कि भारत के मैच कहां खेले जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है। मैं कहना चाहूंगा कि सुरक्षा एक चिंता है। लेकिन हमें उम्मीद है कि समय रहते सबकुछ ठीक हो जाएगा।" पीसीबी के सीईओ ने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि टी-20 विश्व कप से हटने का सवाल ही नहीं उठता है, क्योंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट है।

Open in app